Ad image
Sun Aug 24, 4:51 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 93% | 🌬 हवा: 1.47 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, हाईवे बंद, गाड़ियां बहीं… अगले 5 दिन रहेंगे भारी

Sun Aug 24, 4:51 am Sikar
24°C - घनघोर बादल
🌧 बारिश: 0 mm | 💧 नमी: 93% | 🌬 हवा: 1.47 km/h
Powered By: 89.6 FM Sikar

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कोटा, बारां, झालावाड़ में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 से 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
3 Min Read

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम ने विकराल रूप ले लिया है। गुरुवार को हुई भारी बारिश ने कई जिलों को जलमग्न कर दिया और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जैसे जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से टूट गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी चार से पांच दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

हाड़ौती क्षेत्र में पानी ही पानी, गांवों से टूटा संपर्क

राज्य के हाड़ौती क्षेत्र में गुरुवार को तेज बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर करीब 1.36 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे चंबल नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा। निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। कोटा, बारां और झालावाड़ के ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर पानी बह रहा है और खेत पूरी तरह डूब चुके हैं।

झालावाड़-बारां हाईवे पांच घंटे बंद, बाजार बने दरिया

बारां जिले में मूसलाधार बारिश के कारण गोलाना नदी की पुलिया पर पानी का तेज बहाव रहा, जिससे झालावाड़-बारां मेगा हाईवे को पांच घंटे के लिए बंद करना पड़ा। खानपुर के गोलाना गांव में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे, जहां मुख्य बाजार में 5 फीट तक पानी भर गया। दुकानों और घरों में पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ। खेतों में फसलें जलमग्न हो गईं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

यह भी जरूर पढ़ें...

जालोर में बहा इको वाहन, पुलिस ने बचाई जान

जालोर जिले के प्रसिद्ध सुंधा माता मंदिर क्षेत्र में झरने ने रौद्र रूप ले लिया। तेज बारिश के बाद मंदिर परिसर में पानी का तेज बहाव देखकर लोग दहशत में आ गए। भीनमाल में पुलिया पार करते वक्त एक इको गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गई, लेकिन गनीमत रही कि पुलिस और स्थानीय युवक ने तत्परता दिखाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिले के अन्य हिस्सों में भी सड़कों पर नदी जैसे हालात देखने को मिले।

अगले चार दिन भारी बारिश का खतरा बरकरार

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान के कई जिलों में अगले 4 से 5 दिन तक भारी से अति भारी बारिश जारी रह सकती है। कोटा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभागों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि निचले इलाकों में सतर्कता बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
हमें फॉलो करें
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -
News in Image Share Link