Jio Network Outage Update: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की सर्विस एक बार फिर ठप हो गई है, जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 6 जुलाई की रात करीब 8:10 बजे शुरू हुई इस समस्या के चलते जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, गुजरात और कोच्चि समेत कई बड़े शहरों में लाखों यूजर्स कॉल नहीं कर पा रहे हैं और मोबाइल इंटरनेट भी काम नहीं कर रहा।
डाउनडिटेक्टर पर हजारों शिकायतें दर्ज
आउटेज मॉनिटर करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, कुछ ही घंटों में 11,000 से ज्यादा यूज़र्स ने शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 81% यूज़र्स को सिग्नल न मिलने की समस्या हो रही है, जबकि 13% लोग मोबाइल इंटरनेट से जूझ रहे हैं और 6% को कॉलिंग में दिक्कत है।
एक महीने में तीसरी बार डाउन हुआ जियो नेटवर्क
जियो का नेटवर्क बीते एक महीने में तीसरी बार बड़ा आउटेज झेल चुका है। इससे पहले 16 जून को केरल, 29 जून को गुजरात और 1 जुलाई को मध्य प्रदेश में नेटवर्क ब्लैकआउट की खबरें आई थीं। ताजा मामले में भी देश के कई बड़े शहरों के यूज़र्स को एक जैसी परेशानी हो रही है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
नेटवर्क ठप होते ही यूज़र्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जाहिर की। एक यूज़र ने लिखा – “कल रात 8:15 बजे के बाद से नेटवर्क गायब था, कॉल तक नहीं कर पाए। घंटों तक एक भी सिग्नल नहीं आया।”
दूसरे यूज़र ने कहा – “जियो फिर डाउन हो गया! इस बार तो कोई सिग्नल ही नहीं मिल रहा। कॉल और इंटरनेट दोनों बंद हैं।”
अभी तक नहीं आया जियो का बयान
अब तक रिलायंस जियो की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही स्थिति को स्पष्ट करेगी और सर्विस बहाल की जाएगी।