Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Lok Sabha Election 2024: हनुमानगढ़ कलेक्टर का नवाचार, राजस्थानी भाषा में मतदाताओं को बांट रहे “नूंत पानड़ी”

Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की भूमिका बढ़ाने के लिए प्रशासन महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर "नूंत पानड़ी" काफी चर्चा में है। यह नवाचार किया है हनुमानगढ़ (Hanumangarh Collector) के जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने। 18वीं लोकसभा के लिए लोकसभा चुनाव 2024, 19 अप्रैल से होने जा रहे हैं। Lok Sabha Election 2024 hanumangarh Collector innovation distributing wedding style card to voters in rajasthani language

Gullak Sharma
Written by: Gullak Sharma - Sub Editor
4 Min Read

Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की भूमिका बढ़ाने के लिए प्रशासन महत्वपूर्ण प्रयास कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर “नूंत पानड़ी” काफी चर्चा में है। यह नवाचार किया है हनुमानगढ़ (Hanumangarh Collector) के जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कानाराम ने। 18वीं लोकसभा के लिए लोकसभा चुनाव 2024, 19 अप्रैल से होने जा रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा करवाया जा रहा है तथा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नवाचार कर रहा है। यह “नूंत पानड़ी” नव मतदाताओं को उनके पहले मतदान के लिए उत्साहित करने व मतदान के लिए बूथ पर आमंत्रित करने के लिए छपवाए गए हैं। जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ द्वारा 15000 पोस्टकार्ड छपवाए हैं, जो बीएलओ, पोस्ट ऑफिस से भिजवाए जा रहे हैं।

Advertisement

Election Knowledge: जानिए कैसे मिलेंगी दिव्यांगजनों को मतदान में सुविधा, Saksham App ऐसे आएगा काम

“नूंत पानड़ी” क्या है?

“नूंत पानड़ी” अर्थात निमंत्रण पत्र। नव मतदाताओं को मतदान के लिए बूथ पर आमंत्रित करने के लिए जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ ने नवाचार किया है। “नूंत पानड़ी” शीर्षक से प्रकाशित किए गए इन पोस्टकार्ड में मतदाताओं के संबोधन के लिए “मानजोग मतदाता” लोकसभा, श्रीगंगानगर/चूरू लिखवाया गया है। भेजने वाले के स्थान पर “जिला निर्वाचन अधिकारी ,कलेक्टर” लिखा गया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

बूथ पर आमंत्रित करने के लिए-

“भेजा हां म्हे “नूंत पानड़ी” ,मतदाता जी थाने बुलावण ने।
19 अप्रैल ने वोट पड़सी, भूल मत कर जो आवण म।।”
इस प्रकार के दोहों का प्रयोग किया गया है।

समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। 19 अप्रैल याद रखो तथा मतदाताओं को निर्भय होकर अपना मतदान देने के लिए कहा गया है।

Advertisement

Explainer Katchatheevu Island: कच्चातिवु आईलैंड कहां है? लोकसभा चुनाव से पहले क्यों उठा कच्चातिवु आइलैंड का मुद्दा?

राजस्थानी भाषा में प्रकाशित किए गए इस निमंत्रण पत्र से नव मतदाताओं में काफी उत्साह है तथा ग्रामीणों में भी राजस्थानी भाषा के प्रति काफी उत्साह देखा गया है। गौरतलब है कि राजस्थान में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं। वर्तमान में 22 संवैधानिक भाषाओं में राजस्थानी भाषा को मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में राजस्थानी भाषा को तवज्जो दिलाने के लिए जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ द्वारा किया गया प्रयास अतुलनीय है।

Advertisement

हनुमानगढ़ कलेक्टर कानाराम ने बताया, “जिस तरह से अमूमन शादी-विवाह कार्यक्रम में कार्ड छपवाए जाते हैं तो स्थानीय भाषा को तवज्जो दी जाती है। इसी तरह से यह भी लोकतंत्र का पर्व है। इसलिए इसमें यह पहल की गई कि जो यहां की स्थानीय भाषा है उसमें पोस्टकार्ड छपवाए जाएं। जिस तरह से शादी के कार्ड लोग बहुत अच्छी तरह से पढ़ते हैं और फिर उसी तरीके से कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। उसी तर्ज पर यह नवाचार किया गया है। जो पहली बार बोट करेंगे उनको बीएलओ के माध्यम से यह पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं।”

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Sub Editor
गुल्लक शर्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी से BSc में ग्रेजुएट किया हैं और वर्तमान में Civil Service की तैयारी कर रही हैं। उनको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में साक्षात्कार देने का अनुभव प्राप्त हैं। Civil Service की तैयारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पॉलिटी, करंट में चर्चित मुद्दों के कॉन्सेप्ट का गहराई से अध्ययन किया है। गुल्लक शर्मा को सरकारी योजनाएं, पाॅलिटी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव हैं। वर्तमान में 89.6 एफएम सीकर में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व पॉलिटिकल न्यूज का जिम्मा संभाल रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link