NEET UG 2024 Paper Leak : एक बार फिर पेपर लीक की घटना ने स्टूडेंट्स को मुसीबत में डाल दिया है। सीकर में तो छात्रों ने चाकूबाजी तक कर ली। NEET UG Exam 2024 के राजस्थान के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक की बात सामने आई थी। जिसके बाद NTA की ओर से ये कहा गया है कि इस सेंटर पर दुबारा परीक्षा किया गया ताकि सबको समान मौका मिले और पारदर्शीता के साथ परीक्षा हो पाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पटना में नीट का पेपर लीक हुआ जिस पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं, राजस्थान के भरतपुर में एक डमी (नकली) कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है। साथ ही एक बड़े लापरवाही की बात सामने आई। इसके बाद NTA ने वहां फिर से परीक्षा कराने की बात कही है।
सीकर में परीक्षार्थी ने की चाकूबाजी
नीट परीक्षा को लेकर राजस्थान में प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि, सीकर में एक परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के बाहर ही चाकू मार दिया। साथ ही हंगामा देखने को मिला। इसके अलावा राजस्थान के ही सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर थमा दिया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा। इस सेंटर पर ये भी देखने को मिला है कि यहां परीक्षार्थियों को पेपर और OMR शीट अलग-अलग दी गई थी।
National Testing Agency Ensures Fair Conduct of NEET (UG) 2024 Examination pic.twitter.com/Ay3SsLdZke
— National Testing Agency (@NTA_Exams) May 5, 2024
यह भी जरूर पढ़ें...
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
राजस्थान के सवाई माधोपुर सेंटर पर दुबारा परीक्षा
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था NTA ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में गलत पेपर बांटने को लेकर एक्शन लिया है। एनटीए ने इस पर कहा है कि ‘सभी उम्मीदवारों को समान अवसर देने के लिए निर्णय लिया गया है। जिस सेंटर पर ये घटना हुई वहां प्रभावित करीब 120 स्टूडेंट्स के लिए 5 मई को ही दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। बता दें, नीट परीक्षा का आयोजन कल रविवार को किया गया था।