Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

NEET UG 2024 Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने NEET काउंसलिंग पर लगाई रोक, NTA से 8 जुलाई तक मांगा जवाब

NEET UG 2024 Supreme Court News: नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2024) आने के बाद टॉपर की संख्या ने सबके होश उड़ा दिए। इसके बाद नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak 2024) को लेकर सवाल उठने लगे। जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर लीक की बात को खारिज कर दिया तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। इस मामले को लेकर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) सुनवाई (NEET Hearing 2024) कर रहा है।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

NEET UG 2024 Supreme Court News: नीट परीक्षा 2024 को लेकर मामला अभी भी चल रहा है। नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2024) आने के बाद टॉपर की संख्या ने सबके होश उड़ा दिए। इसके बाद नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak 2024) को लेकर सवाल उठने लगे। जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर लीक की बात को खारिज कर दिया तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। इस मामले को लेकर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) सुनवाई (NEET Hearing 2024) कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग को लेकर रोक नहीं लगाई है। साथ ही एनटीए को से भी जवाब मांगा है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नीट काउंसलिंग को लेकर रोक लगाने से मना कर दिया है। हालांकि, ये अंतिम फैसला नहीं है। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 8 जुलाई तक का समय दिया है। इस जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच 8 जुलाई को फिर फैसला सुना सकती है। अब ये देखना है कि NTA नीट के पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट को क्या जवाब देता है।

NEET 2024 Topper: नीट 2024 में सीकर के इन स्टूडेंट्स का रैंक AIR 1, गुरुकृपा कोचिंग के 3 छात्रों ने किया टॉप

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

गौरतलब है कि रिजल्ट आने के बाद जब NTA से सवाल किए गए तो एजेंसी ने जवाब दिया कि ग्रेस मार्किंग और आसान पेपर के कारण टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। हालांकि, कई जानकारों को एजेंसी की बात संतोषजनक नहीं लगी। इसके बाद छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे और नीट पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link