NEET UG 2024 Supreme Court News: नीट परीक्षा 2024 को लेकर मामला अभी भी चल रहा है। नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2024) आने के बाद टॉपर की संख्या ने सबके होश उड़ा दिए। इसके बाद नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak 2024) को लेकर सवाल उठने लगे। जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पेपर लीक की बात को खारिज कर दिया तो ये मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। इस मामले को लेकर मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) सुनवाई (NEET Hearing 2024) कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग को लेकर रोक नहीं लगाई है। साथ ही एनटीए को से भी जवाब मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नीट काउंसलिंग को लेकर रोक लगाने से मना कर दिया है। हालांकि, ये अंतिम फैसला नहीं है। क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 8 जुलाई तक का समय दिया है। इस जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच 8 जुलाई को फिर फैसला सुना सकती है। अब ये देखना है कि NTA नीट के पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट को क्या जवाब देता है।
गौरतलब है कि रिजल्ट आने के बाद जब NTA से सवाल किए गए तो एजेंसी ने जवाब दिया कि ग्रेस मार्किंग और आसान पेपर के कारण टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। हालांकि, कई जानकारों को एजेंसी की बात संतोषजनक नहीं लगी। इसके बाद छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे और नीट पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।