PMKVY 2024: भारत युवाओं का देश है। युवा किसी देश में पूंजी की तरह कार्य करता है, इसलिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जाते हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri kaushal vikas yojana) शुरू की गई। यह योजना विशेषकर ऐसे ही युवा जिन्होंने 10वीं या 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी, जिसके कारण रोजगार प्राप्त करने में असमर्थ हैं, को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करने हेतु समर्थ बनाने में सहायता प्रदान करता है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है? इसके लिए पात्रता क्या है? प्रतिमाह ₹8000 लेने के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2024 क्या है? (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Kya Hai)
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए सक्षम बनाना इस योजना का उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में इस योजना की शुरुआत की गई। अभी तक इसके तीन चरण संपन्न हो चुके हैं, चौथा चरण हाल ही में शुरू होने वाला है। इस योजना के लिए प्रधानमंत्री द्वारा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय की स्थापना की गई।
PM Kusum Yojana 2024: पीएम कुसुम योजना राजस्थान के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पात्रता व लाभ
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवा 40 तकनीकी क्षेत्र में अपनी इच्छा अनुसार पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकता है। जैसे- इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, कंस्ट्रक्शन, फिटिंग, फर्नीचर जैसी तकनीकी शामिल है।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है, जो रोजगार प्राप्त करने के लिए काम आता है। ट्रेनिंग के दौरान प्रतिमाह ₹8000 भी युवाओं को दिए जाते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता (PM kaushal vikas yojana eligibility)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऐसे बेरोजगार युवक पात्र हैं, जिन्होंने 10वीं व 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM kaushal vikas yojana documents)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्न प्रकार है-
- आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (PM kaushal vikas yojana registration 2024)
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न चरण को फॉलो करें –
-सबसे पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट www.pmkvyofficial.org पर जाएं।
-स्किल इंडिया ऑप्शन पर क्लिक करें।
-कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
-फार्म को ध्यान पूर्वक पढे व मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
-दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
-सुविधा अनुसार कोर्स को चुने तथा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड को भी सेलेक्ट करें।
-सभी दस्तावेज, सभी जानकारियां दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट करें।
प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात प्रशिक्षण का योग्यता प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।