PM Kusum Yojana 2024: भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की लगभग 70% जनसंख्या कृषि तथा संबद्ध क्षेत्र पर आश्रित है। किसानों की आय को बढ़ाने तथा खर्चों को कम करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार समय-समय पर अनेक योजनाओं का संचालन करती हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री कुसुम योजना।
हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) ने किसानों को सौगात दी है। 14 मार्च को ओटीएस में हुए सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कुसुम और पंप सोलर पंप संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरित किए। जिससे 500 किसान लाभान्वित हुए।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को 60% अनुदान दिया जाता है। इस अनुदान में 30% केंद्र सरकार तथा 30% राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है। राजस्थान में एससी, एसटी किसानों को 45,000 रुपए राजस्थान सरकार द्वारा अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे। जनजातीय क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति किसान द्वारा 3 एचपी, 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप लगाने पर 100% अनुदान दिया जायेगा।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना कब शुरू हुई
देश के अन्नदाताओं को ऊर्जा दाता बनाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत 2019 में हुई। “Pm- KUSUM अर्थात् किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान।” इस योजना के तहत किसान अपनी बंजर पड़ी भूमि जिस पर सोलर पैनल लगाकर उपयोग कर सकता है, जिससे किसानों को बिजली बिल से राहत मिलेगी, डीजल की बचत होगी तथा पर्यावरण की भी बचत होगी। आईए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या है? इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
पीएम कुसुम योजना के लिए पात्रता
- किसान
- सहकारी समितियां
- पंचायत
- किसानों का समूह
- किसान उत्पादक संगठन
- जल उपभोक्ता संगठन
- इत्यादि पीएम कुसुम योजना के लिए पात्र हैं
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन शुल्क
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन शुल्क प्रति मेगावाट के लिए ₹5000+ जीएसटी है। यह भुगतान राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक के नाम डीडी के रूप में दिया जाएगा।
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल कहां लगा सकते हैं?
पीएम कुसुम योजना के तहत किसान अपनी बंजर पड़ी भूमि, पथरीली भूमि, दलदली भूमि, चारागाह, कृषि योग्य भूमि पर भी सोलर पैनल लगा सकते हैं। यह सोलर पैनल न्यूनतम ऊंचाई पर लगा सकते हैं ताकि सोलर पैनल के नीचे भी फसल उत्पादन का कार्य किया जा सके।
पीएम कुसुम योजना के घटक
पीएम कुसुम योजना को 3 घटकों में बांटा गया है
घटक A: दो मेगावाट क्षमता तक के सौर या अन्य नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्रों से जुड़े विकेंद्रीकृत ग्राउंड माउंटेन ग्रिड से जुड़े बिजली संयंत्रों की स्थापना।
घटक B: 7.5 एचपी तक की क्षमता वाले स्टैंड अलोन सोलर कृषि पंप की स्थापना।
घटक C: 7.5 एचपी वाले क्षमता वाले मौजूद ग्रिड से जुड़े सोलर पंप को सोलर का सोलरिकरण करना अथवा वित्तीय सहायता प्रदान करना।
पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
पीएम कुसुम योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और भरें ।
सभी जानकारी को भरकर सबमिट करें। चयनित लाभार्थियों को विभाग के अनुमोदित आपूर्ति करता हूं के साथ पंप की लागत का 10% जमा करना होगा।
पीएम कुसुम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र,बैंक पासबुक ,बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर ,पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि के जमाबंदी की कॉपी, लीज परभूमि लेने वाले आवेदक को लीज एग्रीमेंट।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 10 सोलर प्लेट, एक पंप, पाइप, केबल ,रस्सा आदि आवश्यक सामग्रियां दी जाती है।
इस योजना के तहत किसान अपना बिजली का बिल तो कम कर सकता ही है साथ ही साथ वह ऊर्जा उत्पादक के रूप में भी कार्य कर सकता है। अतिरिक्त ऊर्जा को किसान डिस्कॉम में बेच सकता है तथा पैसे कमा सकता है। डिस्कॉम किसान से 40 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीद देता है जिसके लिए डिस्काउंट के साथ आवेदक को 25 साल के लिए ppa पर हस्ताक्षर करना होगा।