Balika Sambal Yojana 2024: प्रदेश में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की बालिका को आर्थिक सहायता देकर भविष्य को संबल बनाने के उद्देश्य से बालिका संबल योजना चलाई जा रही है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बालिका संबल योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली राशि को 10,000 रुपए से बढ़कर ₹30,000 कर दिया है। यह बढ़ी हुई राशि 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।
बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मकता लाने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की जा रही है। बालिका जन्म के पश्चात नसबंदी कराने वाले दंपति को बालिका के नाम से योजना की राशि दी जाती है। गौरतलब है कि अभी तक इस योजना के तहत ₹10,000 की राशि दी जाती थी जो 1 अप्रैल 2024 से ₹30,000 हो जाएगी। आईए जानते हैं बालिका संबल योजना क्या है? इसका लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें व पात्रता क्या है?
क्या है बालिका संबल योजना 2024? (Balika Sambal Yojana Kya hai)
प्रदेश में होने वाले लिंग भेद को कम करने व समाज में महिलाओं की स्थिति को सकारात्मक करने के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाओं का संचालन करती है। उनमें से एक है बालिका संबल योजना। बालिका संबल योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2007 से हुई। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य लैंगिक समानता स्थापित करना तथा बालिका जन्म को प्रोत्साहित करना है। बालिका संबल योजना के तहत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की बालिका को आर्थिक सहायता देखकर भविष्य को संबल बनाया जाता है ताकि बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मकता लायी जा सके।
बालिका संबल योजना 2024 के लिए पात्रता (Balika Sambal Yojana Eligibility)
बालिका संबल योजना के लिए वे दंपत्ति पात्र हैं जिनके पुत्र नहीं है और एक या दो पुत्री हैं। पुत्री जन्म के पश्चात जिन्होंने नसबंदी करवा ली है। ऐसे दंपति को बालिका के नाम से बालिका संबल योजना के तहत राशि प्रदान की जाती है।
बालिका संबल योजना से लाभ (Sambal yojana benefits)
बालिका संबल योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से 10-10 हज़ार की राशि यूटीआई म्युचुअल फंड की सीसीपी योजना के अंतर्गत जमा करवाते हुए बांड उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी 10,000₹ की राशि को 1 अप्रैल 2024 से₹30,000 कर दिया जाएगा। बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बॉन्ड परिपक्व होगा। इसके पश्चात यूटीआई म्युचुअल फंड से तय राशि प्राप्त कर सकेंगे।
बालिका संबल योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें (Balika Sambal Yojana Online Apply)
बालिका संबल योजना के आवेदन के लिए एक आसान सी प्रक्रिया है जो निम्न प्रकार हैं-
-बालिका संबल योजना की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें। यह आवेदन पत्र आंगनबाड़ी या हॉस्पिटल से भी लिया जा सकता है।
-आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़कर उसमें मांगी गई जानकारी को भरें तथा आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
-आवेदन पत्र को भरने के पश्चात नजदीकी आंगनवाड़ी में जमा करवा दें।
-इसी प्रकार बालिका संबल योजना 2024 के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बालिका संबल योजना 2024 के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बालिका संबल योजना के आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो कि निम्न प्रकार है-
- दंपति का आधार कार्ड।
- राशन कार्ड में बालिका का नाम।
- पुत्र नहीं होने तथा कुल संतान की संख्या का प्रमाण।
- बालिका जन्म का प्रमाण पत्र।
- नसबंदी प्रमाण पत्र।
- सहमति पत्र।