Who Will Be The Next PM of India: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं रहे। इस बार बीजेपी बहुमत से काफी पीछे रह गई है। बीजेपी को 240 सीटों के साथ संतुष्ट होना पड़ा। वहीं, कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला है। इसलिए अधिक सीट लाने वाली बीजेपी को गठबंधन के सहारे सरकार बनानी पड़ेगी। ऐसे में प्रधानमंत्री कौन बनेगा (Know The Next PM of India), ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। पीएम की दौड़ में नीतीश कुमार से लेकर तमाम बड़े नेताओं के नाम की चर्चा सुनने को मिल रही है।
देश के अगले पीएम कौन बन सकते हैं या ऑनलाइन जनता किसे चुनना चाहती है? इसको लेकर एक पोल किया गया। ये पोल वन इंडिया न्यूज पोर्टल ने किया है। आप जानकर चौंक जाएंगे कि लोगों ने किसे चुना है अगले प्रधानमंत्री के रूप में। क्योंकि, अगर एनडीए गठबंधन में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बात नहीं बनती है तो बीजेपी को सरकार बनाने के लिए ऐसा करना पड़ सकता है।
पोल में पता चला नया पीएम का चेहरा?
अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और नीतीश कुमार, ये चार विकल्प पोल में दिए गए थे। इन विकल्पों पर लोगों ने ऑनलाइन वोट किए हैं। वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और नीतीश कुमार दोनों को जनता की ओर से 32 प्रतिशत वोट मिले हैं। जबकि, अमित शाह को 28 प्रतिशत और राजनाथ सिंह को 8 प्रतिशत वोट मिले हैं। इस हिसाब से आप साफ समझ सकते हैं लोग नीतीश व नितिन के रूप में पीएम को देखना चाहते हैं।
बता दें, बीजेपी आज सरकार बनाने को लेकर एनडीए दलों के साथ दिल्ली में बैठक करने जा रही है। इसमें अहम फैसला लिया जाएगा। साथ ही, इंडिया गठबंधन भी आज आगे की रणनीति को लेकर बैठक करने वाला है। गौरतलब है, एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं। जबकि, इंडिया गठबंधन को 200 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की आवश्यकता है। इस हिसाब से एनडीए का पलड़ा भारी है जबकि, इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।
EVM: जानिए, मतगणना और रिजल्ट के बाद EVM का क्या होता है, ये जानकारी सच में बड़ी दिलचस्प है