Maa Sarasvati-सरस्वती मां को ज्ञान की देवी कहा जाता है। मां की कृपा अगर आप पर है तो आप ध्यान लगाने में, ज्ञान प्राप्त करने में और कला के क्षेत्र में तरक्की पाने में कभी भी मात नहीं खायेंगे। ऐसा माना जाता है की दिन में किसी एक समय मां सरस्वती आप की जुबान पर जरूर बैठती हैं। इस समय आप जो भी बात बोलते हैं वह सच हो जाती है। बहुत से लोग इस समय अपनी इच्छाओं को मेनिफेस्ट करने की कोशिश करते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता है की किस समय मां सरस्वती आप की जुबान पर विराजमान होती हैं। आइए जान लेते हैं किस समय मां सरस्वती आप की जुबान पर बैठी होती हैं।
किस समय बैठती हैं सरस्वती मां आपकी जुबान पर?
ऐसा माना जाता है की जब ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी तो इस दुनिया को उन्होंने बिना वाणी के पाया था। फिर जब सरस्वती मां प्रकट हुई तो ब्रम्हा जी ने इनसे कह कर ही सारे संसार को वाणी प्रदान की थी। इसके बाद ही ऐसा माना जाता है की दिन में एक बात तो सरस्वती मां जुबान पर जरूर बैठती हैं।\
विद्यार्थियों के लिए कुछ शक्तिशाली Sarasvati Mantras
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
ब्रह्मा मुहूर्त में मां सरस्वती बैठती हैं जुबान पर
ऐसा माना जाता है की ब्रम्हा मुहूर्त के दौरान ही सरस्वती जुबान पर विराजमान होती हैं। यह मुहूर्त दिन का सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है। इस समय के दौरान देवी देवता धरती पर भ्रमण करने आते हैं और इस समय पूरे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा रहती है। सुबह 3 बज कर 20 मिनट से ले कर सुबह 3 बज कर 40 मिनट तक ब्रह्मा मुहूर्त रहता है। इस समय आप को अपने और दूसरों के बारे में अच्छी बातें ही सोचनी चाहिए। इस समय सोची गई कोई भी बात सच हो सकती है इसलिए किसी का भी बुरा इस समय आप को नहीं सोचना चाहिए। केवल सकारात्मक विचार रखें और नकारात्मकता को दूर रखें।