Chandipura Virus In Rajasthan: चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus) का नया केस राजस्थान में मिला है। ये वायरस उदयपुर के बाद अब डूंगरपुर जिले में मिला है। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस की एंट्री बताई जा रही है। पुणे लेबोरेट्री से आई रिपोर्ट में 3 साल के एक बच्चे में चांदीपुरा वायरस मिला है। हालांकि, बालदिया गांव का ये बच्चा फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उसको लेकर नजर बनाए हुए है।
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने इसको लेकर जानकारी दी थी। बताया कि 11 जुलाई को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के PICU वार्ड में एक 3 साल के बच्चे को भर्ती किया गया था। बालदिया गांव के वायरस से ग्रस्त बच्चे को उल्टी दस्त, बुखार और घबराहट की शिकायत थी।
इसके बाद बच्चे में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध लक्षण होने से 18 जुलाई को 2 बच्चों के सैंपल लेकर उदयपुर भेजे गए थे। उदयपुर से सैंपल पुणे लेबोरेट्री भेजे गए थे। लैब से रविवार डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल को रिपोर्ट मिली। साथ ही तीन साल के लड़के में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि की गई।
ध्यान दें, अगर आपके बच्चों में इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो उसकी जांच अवश्य कराएं। क्योंकि, समय रहते इसकी जानकारी होने पर इलाज हो सकता है। साथ ही यहां पर पढ़ें- Chandipura Virus: जानिए बच्चों पर कैसे अटैक करता है चांदीपुरा वायरस, जानिए लक्षण और बचाव के टिप्स
राजस्थान के उदयपुर में इस वायरस ने दस्तक दी थी। इसके बाद वहां पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। इसको लेकर पूरी रिपोर्ट यहां पर पढ़ सकते हैं- राजस्थान के दो गांवों में चांदीपुरा वायरस का खतरा, एक की मौत, घर-घर जाकर हो रही जांच