Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

राजस्थान के दो गांवों में चांदीपुरा वायरस का खतरा, एक की मौत, घर-घर जाकर हो रही जांच- Chandipura Virus

Written by: Rajasthan Desk - News
4 Min Read

Chandipura Virus: राजस्थान में चांदीपुरा वायरस (Chandipura Virus In Rajasthan) का खतरा दिख रहा है। उदयपुर के दो गांवों में चांदीपुरा वायरस को लेकर खौफ है। इस वायरस के कारण एक बच्चे की मौत भी हो गई है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदयपुर के खेरवाड़ा के बावलवाड़ा व नयागांव में चांदीपुरा वायरस की बात सामने आई है। यहां के दो मरीजों की पहचान की गई है जिनका इलाज गुजरात में चल रहा था। बता दें, इनमें से एक बच्चे की 27 जून को मौत हो गई थी।

उदयपुर के घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है

इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद उदयपुर के चिकित्सा विभाग ने तत्परता से गावों में जाकर सैम्पल लेना शुरू कर दिया है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आसपास के बच्चों में न फैले, इसको लेकर एंट्री लार्वा एक्टिवि​टी जारी है। सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि दोनों इलाके खेरवाड़ा और नयागांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सर्वे कराया है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

ये भी पढ़िए- ICMR का खुलासा, भारत में 56% बीमारियां अनहेल्दी डाइट के कारण, बीमारी से बचने के लिए दी हेल्दी डाइट के टिप्स

बच्चों में मिले चांदीपुरा वायरस के लक्षण

चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ अंकित जैन ने जानकारी दी है कि उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के दो बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले थे। इन दोनों संक्रमित बच्चों को गुजरात के हिम्मतनगर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दोनों ही बच्चों के ब्लड और सीरम के सैंपल पुणे भिजवाए गए हैं।

Advertisement

साथ ही इस मामले को लेकर डिप्टी सीएमएचओ ने बताया है कि खेरवाड़ा के बलीचा गांव में एक बच्चे को अचानक से दौरा आने पर उसे नजदीक के भीलूड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां से हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान दूसरे दिन उसकी मौत हो गई।

दूसरा केस बावलवाड़ा गांव की बच्ची का है। बच्ची को 5 जुलाई को उल्टी-दस्त, बुखार की शिकायत थी। उसे हिम्मतनगर (गुजरात) रेफर किया गया। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा था। अब उसे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया। वह बच्ची अब स्वस्थ बताई जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़िए- Rainy Season Vegetables: बारिश में खाएं ये हरी सब्जियां, बरसात में संक्रमण से बचे रहेंगे आप

मेडिकल टीम तैनात

इन दोनों गांवों के 35 घरों के सर्वे में जांच करवाई गई है। फिलहाल सर्वे जारी है और स्पेशल ड्‌यूटी लगाकर मेडिकल टीमें गुजरात से सटे कोटड़ा, खेरवाड़ा और नयागांव इलाके में तैनात की गई है।

Advertisement

1966 में चांदीपुरा वायरस की पहचान

वर्ष 1966 में महाराष्ट्र के नागपुर स्थित चांदीपुरा गांव में चांदीपुरा वायरस की पहचान की गई थी। चांदीपुरा वायरस एक RNA वायरस है। यह वायरस सबसे अधिक मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से ही फैलता है। साथ ही मच्छर में एडीज ही इसके पीछे ज्यादातर जिम्मेदार है। 15 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा इस वायरस के गिरफ्त में आते हैं।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link