Rajasthan Ka Mausam: अगस्त के अंतिम सप्ताह में राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। इस कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। इसी बीच मौसम विभाग केंद्र (IMD) की ओर से बारिश को लेकर अपडेट आया है।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राजस्थान के उत्तरी हिस्से में लगातार बारिश जारी है। इस कारण नदी, तालाब और डैम पानी से लबालब हैं। जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
राजस्थान के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी
आज 28 अगस्त को मौसम विभाग ने कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अलवर, झुंझुनूं, बाड़मेर, चूरू, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, श्री गंगानगर में भारी बारिश, वज्रपात व तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
अब ‘.com’ नहीं, ‘.भारत’ बनेगा देश की नई पहचान, मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम- Hindi URL Dot Bharat
राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो 28 अगस्त को मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र
IMD ने बताया है कि दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने के साथ ही गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है। इसके अगले 48 घंटों में धीरे-धीरे सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना दिख रही है।
इस कारण उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे के साथ रुक-रुककर मध्यम दर्ज की बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।