Rajasthan News: राजस्थान की बनास नदी में एक युवक करीब 15 घंटे तक फंसा रहा। बताया जा रहा है कि अचानक बनास नदी में बाढ़ (Banas River Flood) आने से युवक पार करते समय फंस गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार को एक युवक ईसरदा बांध क्षेत्र के नीचे बनास नदी में करीब 15 घंटे तक फंसा रहा। ये युवक बनेठा से चौथ का बरवाड़ा के ईसरदा क्षेत्र के सोलपुर गांव से आ रहा था। अचानक पानी बढ़ने के कारण वो फंस गया।
बिजली पोल ने बचाई जिंदगी
अचनाक नदी में पानी से युवक को बीच नदी में बचने के लिए बिजली का खंभा ही दिखा। उस बिजली पोल का सपोर्टिंग वायर युवक पकड़ लिया। इस कारण पानी में बहने से बच गया। मगर उसे ये नहीं पता था कि वो कब तक इस तरह से जिंदा रह पाएगा। लेकिन खुद को बचाने के लिए वो पूरी रात वहीं रहा।
ये युवक सोलपुर निवासी 24 वर्षीय हनुमान (पुत्र सांवरराम माली) बताया जा रहा है।
इस तरह से बचाई युवक की जान
सुबह उस युवक को बीच नदी में कुछ स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद उसको बचाने की कोशिश की लेकिन अधिक बहाव होने के कारण लोगों की कोशिश नाकाम रही। इसलिए उन्होंने बचाव के लिए पुलिस व अन्य को सूचना दी गई। इसके बाद से उसको बचाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
सूचना पाकर सिविल डिफेंस की टीम चौथ का बरवाड़ा मौके पर पहुंची।
इस तरह से करीब 02 घंटे तक बचाव कार्य जारी रहा। तब जाकर उस युवक को बचाया जा सका। इस तरह से वो युवक हिम्मत के कारण बच पाया। युवक के बच जाने पर वो बेहद खुश है और चिंतित परिवार वालों के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई।
इस तरह से डूबते युवक को मिल गया पोल का सहारा और उसको नई जिंदगी मिली।
Read Also- फास्टैग का नया नियम, अब करें ये काम नहीं तो बंद होगा Fastag | Fastag New Rule In Hindi