Fastag New Rule In Hindi: फास्टैग (FASTag) को लेकर नई गाइडालाइन आ गई है। अगस्त से आपको अपना फास्टैग (FASTag Account) अकाउंट में ये कुछ चीजें अपडेट करनी होगी। जानिए कैसे करें FASTag KYC Online.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस महीने अगस्त से फास्टैग के नियमों में बदलाव किए हैं। फास्टैग के इन बदलावों के साथ अगर आप अपडेट नहीं करते हैं तो आपका FASTag Account बंद हो जाएगा। इससे आपको परेशानी भी हो सकती है।
03 साल पुराने फास्टैग की केवाईसी (FASTag KYC Update) अनिवार्य
अगर आप 3 साल पुराने फास्टैग यूजर हैं तो आपको केवाईसी (FASTag KYC Update) कराना अनिवार्य है। अगर आप KYC नहीं करते हैं तो इससे आपका फास्टैग अकाउंट बंद हो जाएगा। इसलिए आपको ये काम फटाफट करना है।
ऐसे ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी करें अपडेट (FASTag KYC Online)
आप ऑनलाइन अपनी फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस से गुजरना होगा।
- फास्टैग केवाईसी अपडेट के लिए IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर गूगल करके जाएं
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ इस वेबसाइट पर लॉगिन करें
- ओटीपी और कैप्चा भरने के बाद आगे बढ़ें
- अब आपको नए विंडो पेज पर My Profile पर क्लिक करना है
- आप यहां अपना FASTag KYC स्टेटस देख सकते हैं
- साथ ही KYC सेक्शन पर जाकर Customer Type पर क्लिक करें
- यहां मांगे जा रहे सभी डिटेल्स डॉक्यूमेंट्स के साथ दर्ज करें
- इसके साथ ही आपके FASTag KYC अपडेट हो जाएगा
- इसके अलावा आप जिस बैंक के साथ फास्टैग लिंक है उस बैंक में भी जाकर फास्टैग का केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।
FASTag KYC के लिए ये कागजात जरूरी
फास्टैग केवाईसी के लिए आपको गाड़ी की आरसी, आईडी प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। इसलिए इन कागजातों की फोटो अवश्य रखें।
05 साल पुराने FASTag को बदलना होगा
फास्टैग के नए नियम के मुताबिक, पांच साल पुराने फास्टैग को यूज नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आपका फास्टैग अकाउंट पांच साल पुराना है तो उसे बदल दें। इन दोनों ही काम को करने की अंतिम तारीख है- 31 अक्टूबर 2024.
अगर आप फास्टैग का बिना रूकावट के यूज करना चाहते हैं तो ये काम जल्दी कराएं।