Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कई जिलों के इलाकों में हाहाकार मचा है। नदियों में उफान, रेल पटरी धंसी, कईयों की मौत… ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं किस जिले में बारिश ने कहर बरपाया है।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, जोधपुर में रविवार को जमकर बारिश हुई। जिले के कई इलाके में भारी बारिश के बाद रेल की पटरियां पानी में डूब चुकी हैं और इस कारण रेल की पटरियां जमीन के भीतर तक धंस गई हैं।
इन 05 जिलों में भारी बारिश का कहर, बाढ़ जैसी स्थिति (Flood In Rajasthan These Districts)
- बूंदी
- जोधपुर
- चितौड़गढ़
- अजमेर
- केकड़ी
राजस्थान में भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित
इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों ने अधिकारियों तक दी और तब जाकर कई ट्रेनों को दुर्घटना से बचाया जा सका। इस को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनों को रद्द व कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है।
भारी बारिश के कारण राजस्थान में रेल सेवा प्रभावित-
भारी बारिश में तीन मजदूरों की मौत
जोधपुर में देर रात तक हुई बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। वहीं भारी बारिश के कारण बोरानाडा थाना इलाके में एक फैक्ट्री की दीवार के नीचे सो रहे मजदूरों पर गिरने से 03 मजदूरों की मौत होने की खबर है।
भारी बारिश के कारण बूंदी जिला में बाढ़ जैसी स्थिति
भारी बारिश के कारण बूंदी जिला के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति है। यहां पर नवल सागर में इतना पानी भर गया कि बाद में ये जल शहर में घुस गया। बालचंद पाड़ा की स्थिति गंभीर दिखी। नाग पांस के गणेश जी, ब्रह्मांडेश्वर गौशाला बोहरा कुंड, अभयनाथ महादेव, मंशापूर्ण गणेश मंदिर डूब गए हैं। वहीं, नागदी बाजार में कार और बाइक पानी के तेज बहाव में बह गए।
यहां बारिश में फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 07472444177 जारी किया।
चित्तौड़गढ़ में जल जमाव
चित्तौड़गढ़ में रविवार से भारी बारिश जारी है, जिसके कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। इस दौरान आवाजाही में दिक्कत हो रही है। साथ ही कई वाहन पानी में बहते दिखे।
इन जिलों में स्कूल बंद करने की घोषणा
बूंदी में हो रही लगातार बारिश के कारण जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 5 अगस्त तक बंद रखने का निर्देश जारी किया। साथ ही बाड़मेर जिला कलेक्टर ने 12वीं तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने 5 और 6 अगस्त तक के सभी स्कूल में अवकाश की घोषणा की। अजमेर में भी दो दिन स्कूल बंद रहेंगे।
बूंदी, बाड़मेर, अजमेर और केकड़ी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़िए- Rajasthan Rain News: फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में दिख सकती है डूब की स्थिति