Rajasthan News: राजस्थान सरकार से नाराज चल रहे सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आज राजस्थान के सभी ग्राम पंचायतों पर ताला लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ सरपंचों ने मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश भर के ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी
सरपंच संघ राजस्थान के आह्वान पर सोमवार को संपूर्ण राजस्थान में सरपंचों ने पंचायतों में ताला लगा दिया। सरपंच संघ की ओर से कुछ मांगे की जा रही हैं। हालांकि, इसको लेकर संघ की ओर से पहले ही चेतावनी दी थी मगर उसके बावजूद भी सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया था।
सरपंच संघ की ये है मांग
जानकारी के मुताबिक, 2 साल से विकास का व नरेगा का फंड नहीं दिए जाने का विरोध हो रहा है। राजस्थान के सरपंच, प्रधानमंत्री आवास व खाद्य सुरक्षा का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं। इन मांगों को लेकर अभी आगे बड़े आंदोलन भी हो सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
सरपंच संघ करेगा आंदोलन
सरपंच संघ राजस्थान की ओर से कहा गया है कि अगले चरण में 10 तारीख को पंचायत समिति मुख्यालय व 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन होगा। अगर इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो 18 जुलाई को विधानसभा का घेराव भी होगा। इस दौरान संघ की ओर से कलेक्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
बता दें, राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर गढ़वाल की अध्यक्षता में इसको लेकर मीटिंग की गई थी। इस दौरान सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने इन सभी चीजों को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






