Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र (Mausam Kendra Jaipur) की ओर से राजस्थान में बारिश (Rajasthan Rain) को लेकर सबसे बड़ा अपडेट आया है।
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा ट्रफ लाइन राजस्थान के कुछ जिलों से होकर गुजर रही है जो बारिश कराने के लिए काफी है। इससे राजस्थान में बारिश की संभावना दिख रही है। साथ ही बारिश के साथ तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
3 दिन तक झमाझम बारिश (Rajasthan Rain Alert In These Areas)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजस्थान के सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan) है। 23 से 26 जुलाई के दौरान राजस्थान, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 23 से 25 जुलाई तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस हिसाब से ये अनुमान है कि राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश होगी। ये बरसात लगातार तीन दिन तक भी हो सकती है।
इन इलाकों में अधिक बारिश (Heavy Rainfall) हुई
पिछले 24 घंटों में भी कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, टोंक के ननवाई (टोंक) में 71 मिमी दर्ज की गई है। साथ ही कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश हुई। इस कारण उमस बढ़ी है और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
राजस्थान के इन इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall In Rajasthan)
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कुछ इलाकों को लेकर साफ तौर पर कहा है। 23-24 जुलाई को भरतपुर, जयपुर जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना है। साथ ही राज्य के अधिकतर जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होगी।