Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी ने हालात बदतर कर दिए हैं। दिन के साथ-साथ अब रातें भी गर्म होने लगी हैं, जिससे लोगों को दिन-रात गर्मी से जूझना पड़ रहा है। कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बाड़मेर में रेड अलर्ट, कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले के लिए मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में लू की स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई है। इस तेज गर्मी के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर लोगों को इससे राहत कब मिलेगी। जयपुर मौसम केन्द्र ने इस बारे में ताजा अनुमान जारी किया है।
रातें भी नहीं दे रहीं सुकून
फलोदी में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से काफी ऊपर है। वहीं, जोधपुर और उदयपुर में भी रात का पारा 26 डिग्री से नीचे नहीं जा रहा। जैसलमेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में दिन का तापमान लगातार 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे गर्मी का असर और तेज महसूस हो रहा है।
गर्मी से राहत कब और कैसे मिलेगी?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्थान में 9 अप्रैल तक भीषण गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ सकते हैं।
कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान?
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, बाड़मेर में तापमान 45.6 डिग्री और जैसलमेर में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ये दोनों ही आंकड़े सामान्य से लगभग 8 डिग्री अधिक हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर, जोधपुर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, नागौर, बारां और पाली जैसे शहरों में तापमान 41 से 44 डिग्री के बीच रहा।
रात का भी चढ़ा पारा, ‘वार्म नाइट’ अलर्ट
फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर जैसे इलाकों में रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के लिए 9 अप्रैल तक ‘वार्म नाइट’ का अलर्ट जारी किया है, जिसमें रात के समय भी तापमान ऊंचा रहने की चेतावनी दी गई है।
10 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव संभव (Rajasthan Me Barish Kab Hogi)
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, 10 अप्रैल के बाद प्रदेश में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। 11 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आंधी, बादल और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।