Rajasthan Heat Wave Alert: राजस्थान में इस साल गर्मी ने अपने पिछले कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए तीव्र हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि लू का असर और भी तेज हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में इतनी अधिक गर्मी का दर्ज होना असामान्य स्थिति को दर्शाता है।
बाड़मेर और जैसलमेर में सबसे ज्यादा तपिश
रविवार का दिन राजस्थान के लिए बेहद गर्म रहा। राज्य के 22 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बाड़मेर और जैसलमेर सबसे ज्यादा गर्म रहे, जहाँ अधिकतम तापमान क्रमशः 45.6 और 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर, जोधपुर और कोटा समेत कई इलाकों में भी हीटवेव के हालात बने रहे। मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल के बीच बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में लू का प्रकोप और तेज होने की आशंका है।
1998 के बाद बाड़मेर में सबसे गर्म अप्रैल
बाड़मेर में इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुँचा, जो सामान्य से करीब 6.8 डिग्री अधिक है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, बाड़मेर में इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में इतनी भीषण गर्मी 1998 में दर्ज की गई थी। पिछला रिकॉर्ड 3 अप्रैल 1998 का था, जब तापमान 45.2 डिग्री दर्ज हुआ था।
अगले कुछ दिन शुष्क
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजस्थान में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 10 और 11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है।
गर्मी का जनजीवन पर असर, बाजारों में छाया सन्नाटा
तेज गर्मी के कारण राजस्थान के कई शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। रविवार को बीकानेर, कोटा, सीकर और उदयपुर जैसे शहरों में बाजार लगभग खाली रहे। लोगों ने दोपहर के समय बाहर निकलने से परहेज किया। मौसम विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है।
प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
- बाड़मेर – 45.6
- जैसलमेर – 45.0
- बीकानेर – 43.3
- चित्तौड़गढ़ – 43.3
- जोधपुर – 43.0
- कोटा – 42.4
- चूरू – 42.4
- जालोर – 42.0
- श्रीगंगानगर – 41.7
- भीलवाड़ा – 40.6
- अजमेर – 40.8
- जयपुर – 40.7