Rajasthan Weather News: पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते राजस्थान में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। शेखावाटी क्षेत्र का सीकर शहर गुरुवार को माउंट आबू से भी ठंडा रहा। जहां माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं सीकर का तापमान गिरकर 6.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बीते दस दिनों में यह दूसरी बार है जब सीकर ने माउंट आबू को ठंड में पीछे छोड़ दिया है।
शनिवार से बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि 7 दिसंबर से उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसका प्रभाव राजस्थान पर भी पड़ेगा। उत्तर-पश्चिमी जिलों में 8 और 9 दिसंबर को हल्के बादल छा सकते हैं। इसके बाद 10 और 11 दिसंबर को ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट का अनुमान
उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते राजस्थान में ठंडी हवाओं का असर और तेज होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश के अधिकतर शहरों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में यह गिरावट 3 से 4 डिग्री तक पहुंच सकती है। गुरुवार को प्रदेश के 7 शहर ऐसे रहे जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
सीकर और शेखावाटी क्षेत्र में बढ़ रही ठंड ने लोगों को अलाव जलाने और गर्म कपड़ों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। आने वाले दिनों में सर्दी के और तीव्र होने की संभावना जताई जा रही है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert