Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बरसात थोड़ी थमी है। मानसून ट्रफ लाइन में बदलाव हुआ है। इसलिए पिछले दस दिनों से राज्य में बारिश कम हुई है। लेकिन फिर बरसात शुरू हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने बुलेटिन जारी कर बताया है कि राज्य में सक्रिय मानसून कमजोर पड़ा है। परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र पर स्थित है। 17 अगस्त से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश का दौर थम गया है।
इन तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की जानकारी के मुताबिक, ट्रफ लाइन की दिशा में परिवर्तन हुआ है। इस कारण आगामी 4-5 दिन तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। इस कारण कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़िए- Sikar Heavy Rainfall Alert: सीकर में भयंकर बारिश की चेतावनी, 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 23 से 26 अगस्त तक उदयपुर और कोटा संभाग में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी तीन घंटों के लिए बारिश अलवर, भरतपुर, जयपुर (उत्तर) जिलों में कुछ स्थानों पर ऑरेंज और धौलपुर, करौली, दौसा, झुंझुनू जिलों के लिए योलो अलर्ट जारी किया है।