Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम बरसात (Rain In Rajasthan) में सुहाना हो चुका है। गर्मी से राहत मिली है लेकिन जल जमाव के कारण नई समस्या पैदा हो गई है। ऐसे में रविवार या आगामी चार दिनों का मौसम कैसा रहने वाला है, जानिए।
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। मानसून के शुरुआती बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति है। साथ ही कहीं स्कूल डूबे हैं तो कहीं पुल तक बह गए हैं। सीकर में भी सड़क पर नदी बहने जैसे हालात दिख रहे हैं। अगर ये बारिश नहीं थमती है तो सोचिए और क्या होना सकता है।
यह भी जरूर पढ़ें...
आगामी दिनों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश नहीं दिख रही है। उम्मीद है कि बारिश कम हो या ना भी हो। बताया जा रहा है कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर ही भारी बारिश होने की संभावना है।
अगर 9 और 10 जुलाई की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना दिख रही है। कुल मिलाकर बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
पिछले 24 घंटों में कहां कितनी हुई बारिश?
- बारां जिले के शाहबाद में 195 मिमी बारिश
- टोंक जिले के देओली में 155 मिमी बारिश
- मालपुरा में 155 मिमी बारिश
- पीपलू में 142 मिमी बारिश
- टोंक तहसील में 137 मिमी बारिश
- टोडारायसिंह में 126 मिमी बारिश
- नगरफोर्ट में 115 मिमी बारिश
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






