Rajasthan Weather: राजस्थान में जमकर बारिश (Rajasthan Heavy Rainfall) हुई है। साथ ही मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। सोमवार को कई जिलों में भयंकर बारिश दर्ज की गई है।
मंगलवार को मौसम विभाग केंद्र की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के 31 जिलों में बारिश की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के 23 और पश्चिमी राजस्थान के 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में कहां कितनी हुई बारिश
राजस्थान में सोमवार को बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिमी और पश्चिमी राजस्थान में जालौर के रानीवाड़ा में 71 दर्ज की गई है। साथ ही इसके अलावा कोटा में 41.4 मिमी, चूरू में 65 मिमी और माउंट आबू में 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
इस बार राजस्थान में बारिश औसत
जानकारी के मुताबिक, 1 जून-1 जुलाई तक प्रदेश में औसत बारिश 58mm होती है, जबकि अब तक 54.6mm बारिश हो चुकी है। इस हिसाब से 6 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान के 33 जिलों में से 20 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। साथ ही 11 जिलों में औसत से अधिक जबकि दो जिलों में औसत बारिश दर्ज करने की बात सामने आई है।
6 जुलाई तक बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 3 से 5 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और 4 से 6 जुलाई के दौरान उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।