UCC In Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल सरकार (Rajasthan Bhajanlal Govt) नया कानून (Uniform Civil Code Bill) लाने की तैयारी में है। अब एक अधिक शादी करने आदि को लेकर नया कानून (New Law For Marriage and Divorce) बनाया जाएगा।
गुरुवार को मिली जानकारी के मुताबकि, शादी, तलाक, विरासत और उत्तराधिकार जैसे व्यक्तिगत मामलों के लिए समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए राजस्थान सरकार कानून बनाने पर तेजी से विचार कर रही है। इसको लागू करने का जल्द ही कोशिश करेगी।
समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगा राजस्थान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को विधायक कालीचरण सराफ के सवाल के जवाब में विधानसभा में कहा है, “यह मामला UCC सरकार के विचाराधीन है। इस मुद्दे के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद सरकार उचित समय पर विधेयक लेकर लाएगी।”
यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है।
यूसीसी का कांग्रेस करेगी विरोध
अगर समान नागरिक संहिता (UCC) राजस्थान में लागू होता है तो ये दूसरा राज्य बन जाएगा। हालांकि, राजस्थान में समान नागरिक संहिता लागू करने पर सियासी बवाल मच सकता है। इसको लेकर कांग्रेस विरोध कर सकती है। कांग्रेस यूसीसी को लेकर पहले भी विरोध कर चुकी है।