Lok Sabha Election 2024: सीकर जिला का नाम दुनिया के पन्ने पर दर्ज हुआ है। जिला प्रशासन की जानकारी के मुताबिक, सीकर (Sikar World Record 2024) का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन (World Book of Records London) में दर्ज हुआ है। ये सीकर के लिए गर्व की बात है। इस गौरवांवित पल को सीकर के डीएम कमर उल जमान चौधरी ने बताई है। साथ ही लंदन की टीम ने सीकर जिलाधिकारी को एक सर्टिफिकेट भी सौंपा है।
लोकसभा आम चुनाव 2024 में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम चल रहा है। जिला के चुनाव अधिकारी कमर उल जमान चौधरी के नेतृत्व में ये काम बड़े पैमाने पर किया गया। साथ ही ये काम रंग भी लाया। इसलिए लंदन की टीम ने विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया।
सीकर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ है दर्ज (Sikar Name in the World Book of Records London)
चलिए, ये जान लीजिए कि सीकर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में क्यों दर्ज किया गया है। दरअसल, सीकर जिला प्रशासन ने ये कारनामा कर दिखाया है। एक साथ 9.16 लाख मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली, जिस पर सीकर जिले का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में दर्ज हुआ। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि ने बताया कि जब सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने नॉमिनेशन किया तो उनके द्वारा एक बार में 7 लाख लोगों के द्वारा यह शपथ लेना प्रस्तावित था, लेकिन जब इसका अंतिम आंकड़ा सामने आया तो यह संख्या 9.16 लाख रहा।
सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा प्रमाण पत्र
बुधवार को सीकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि ने कलेक्ट्रेट सभागार में फाइनल सर्टिफिकेट सौंपी। गौरतलब है, सीकर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने से पहले 16 अप्रेल को एक साथ 9.16 लाख लोगों ने मतदान करने की शपथ ली थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर का कहना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि भारत एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप के तहत अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी के तहत जिले में 16 अप्रेल 2024 को लोकसभा चुनाव से पहले जिले के समस्त सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में, आंगनबाड़ी एवं पंचायत स्तर तक 9.16 लाख लोगों ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली।
जिलाधिकारी ने दिया धन्यवाद
जिला निर्वाचन अधिकारी इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा,स्वीप टीम, जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को स्वीप में बेहत्तरीन कार्य करने पर अपनी और से धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर इस अवसर पर प्रशिक्षणाधीन आईएएस कृष्णा सांई, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक भागीरथ शाख,समस्त उपखण्ड अधिकारी,जिला स्तरीय अधिकारी,ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें ।