Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Water Crisis In Sikar: पानी की समस्या दूर करने जमीन पर उतरे DM, जल आपूर्ति के लिए दिए ये निर्देश

Water Crisis In Sikar: सीकर में कई इलाके पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर सीकर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में दौरा किया। जिला कलेक्टर ने पानी की समस्या को देखा-समझा और लोगों से उनकी बात सुनी। इस दौरान डीएम ने पानी की आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
3 Min Read

Water Crisis In Sikar: सीकर में कई इलाके पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर सीकर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में दौरा किया। जिला कलेक्टर ने पानी की समस्या को देखा-समझा और लोगों से उनकी बात सुनी। इस दौरान डीएम ने पानी की आपूर्ति को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं। जिससे कि शहर में पानी की समस्या से निजात मिल सके। वहीं, राज्य के सचिव ने भी एक बैठक में जल जीवन मिशन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Advertisement

सीकर डीएम ने इन जगहों का किया दौरा

जानकारी के मुताबिक, जिला कलेक्टर चौधरी ने वार्ड नंबर 58 पाड़ा मंडी जगमालपुरा फाटक, चौहान चौक, अंबेडकर नगर, बकरा मंडी, होली खेड़ा वार्ड नंबर 12 एवं 13, मोहन कॉलोनी पुलिस लाइन के पास सहित अन्य स्थान पर जाकर पानी से संबंधित आ रही समस्याओं का मौके पर जाकर जायजा लिया।

पीएचईडी को दिए निर्देश

इस दौरान उन्होंने एसई पीएचईडी को निर्देशित किया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इन स्थानों पर टैंकरों के द्वारा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही शहर के जिन स्थानों पर जलापूर्ति से संबंधित गंभीर समस्या है, वहां की डिटेल रिपोर्ट बनाकर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में बंद पड़ी ट्यूबवेल्स को चालू करावे तथा आमजन को समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

लोगों से पानी बचाने को लेकर की अपील

इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल का सदुपयोग करें। साथ ही इसकी बचत करनी चाहिए तथा मोहल्ले में जहां कहीं भी जल का दुरुपयोग हो रहा हो तो उसे रोकें। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सभी को अपनी छत का पानी एकत्रित करना चाहिए ताकि इसका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि प्रत्येक परिवार को समय पर पानी मिले, इस संबंध में आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल का अधिक से अधिक सदुपयोग करना चाहिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, एसडीएम सीकर जय कौशिक, एसई पीडब्ल्यूडी चुनीलाल भास्कर, एक्सईएन महेंद्र कांटीवाल, जेईएन हरिराम जाट सहित जिला प्रशासन एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहें।

Advertisement

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
News in Image Share Link