Rajasthan Rain News: राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather Update) ने करवट लेना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी से अब लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। आने वाले दो दिनों में झमाझम बरसात हो सकती है और इस दौरान तेज आंधी चलने की भी आशंका है। इसलिए मौसम विभाग जयपुर (IMD Jaipur) ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, ये बारिश पूरे राज्य में नहीं होने वाली है। जानिए किन जिलों में बरसात होने की बात कही जा रही है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने (50-60 Kmph तेज हवाएं) व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
इसके अलावा 7 जून को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां 7-9 जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है।
जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश की गतिविधियां 7-9 जून के दौरान कहीं-कहीं होने की संभावना है। आगामी चार-पांच दिन अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने की संभावना है।