Rajasthan School Closed: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों को बंद (Rajasthan School Closed) करने का फैसला लिया गया है। वहीं राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस कारण कई जिलों में लू चलने की संभावना है। साथ ही अधिक गर्मी के कारण बच्चों को लू लग सकती है। इसी कारण बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है।
राजस्थान के 3 जिलों में स्कूल बंद
राजस्थान के 3 जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। राजस्थान के टोंक जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ये फैसला जिला के डीएम ने लिया है। भरतपुर के जिला प्रशासन की ओर से भी स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, राजस्थान के धौलपुर जिले में स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। धौलपुर के स्कूलों को दो दिन, 8 और 9 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इन जिलों में स्कूलों को करीब 3-4 दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही उम्मीद है कि 13 मई से स्कूलों को खोला जाए। हालांकि, ये बात मौसम पर निर्भर करती है। अगर तापमान बढ़ता है तो जिला प्रशासन इस पर आगे के लिए विचार कर सकता है।
7 जिलों में बदली गई स्कूल टाइमिंग
राजस्थान में कई जगहों पर स्कूल की टाइमिंग को बदलकर बच्चों को गर्मी से राहत देने का काम किया गया है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं में स्कूल की टाइमिंग को बदला गया है। साथ ही उम्मीद है कि 17 मई से गर्मी की छुट्टी की घोषणा भी हो जाए। हालांकि, अभी गर्मी की छुट्टी को लेकर आधारिकारिक घोषणा नहीं की गई है।