Neem Ka Thana District Cancel: राजस्थान की भाजपा सरकार ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फैसला लिया, जिसके तहत सीकर को संभाग का दर्जा और नीमकाथाना को जिला बनने का अधिकार रद्द कर दिया। राज्य सरकार के इस फैसले से जहां शेखावाटी में राजनीति गरमा गई है तो वहीं लोगों में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। माकपा, कांग्रेस समेत कई संगठनों ने सीकर से संभाग का दर्जा छीने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी। एक तरफ जहां नीमकाथाना को जिला नहीं बनाने पर लोग में गुस्सा है तो वहीं, एक और लोगों ने नीमकाथाना जिला निरस्त करने पर मिठाइयां बांटी और जमकर खुशियां मनाई।
शेखावाटी में गुस्से का माहौल
माकपा, कांग्रेस और अन्य सामाजिक संगठनों ने सीकर से संभाग का दर्जा छीने जाने और नीमकाथाना जिले के गठन को रद्द करने पर विरोध जताया है। इन संगठनों ने सरकार के इस कदम को अन्यायपूर्ण और राजनीतिक दृष्टिकोण से प्रेरित बताया। उनका कहना है कि यह फैसला शेखावाटी के लोगों की उम्मीदों पर कुठाराघात है और वे इसके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
खेतड़ी के लोगों ने मनाई खुशियां
वहीं, नीमकाथाना जिले के रद्द होने पर खेतड़ी क्षेत्र में अलग ही माहौल देखा गया। खेतड़ी के लोगों और खेतड़ी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी। उनका कहना था कि खेतड़ी ऐतिहासिक रूप से जयपुर के बाद राजपूताना की सबसे बड़ी रियासत थी, लेकिन जबरदस्ती नीमकाथाना जिले में शामिल किया गया था। इस फैसले से खेतड़ी के लोगों की ऐतिहासिक पहचान को सम्मान मिला है।
खेतड़ी को जिला बनाने की पुरानी मांग
खेतड़ी के लोग लंबे समय से खेतड़ी को अलग जिला बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस मुद्दे पर 33 दिन तक उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना भी दिया था। उनका कहना था कि यदि खेतड़ी को जिला नहीं बनाया जाता, तो उन्हें झुंझुनू जिले में रखा जाए। खेतड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा किए गए प्रदर्शनों को अब एक बड़ी जीत माना जा रहा है, और उन्हें इस फैसले पर खुशी है।