Ad image
सीकर का मौसम

Sikar News: रात के अंधेरे में गायब हो रही युवतियां, चिंता में परिवार और पुलिस, समाज में बन रहा नया ट्रेंड

- Advertisement -
सीकर का मौसम

New Trend of Girls Missing in Sikar News: बीते कुछ समय में सीकर जिले में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां नाबालिग और बालिग युवतियां परिवार की मर्जी के खिलाफ अचानक घर छोड़ रही हैं।

Rajasthan Desk
Written by: Rajasthan Desk - News
Updated: April 05, 2025 11:18 AM (IST)

New Trend of Girls Missing in Sikar News: समाज में लड़कियों के घर से भागने की घटनाएं अब इक्का-दुक्का किस्से नहीं रहे। बीते कुछ समय में सीकर जिले में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां नाबालिग और बालिग युवतियां परिवार की मर्जी के खिलाफ अचानक घर छोड़ रही हैं। यह एक ऐसा चलन बनता जा रहा है जिसने समाज के बड़े हिस्से को चिंता में डाल दिया है।

रात के सन्नाटे में दो बहनें हुईं लापता

हाल ही में जिले के एक गांव में रहने वाले परिवार के लिए 31 मार्च की रात डरावनी याद बन गई। उनकी दो बेटियां — एक 20 साल की और दूसरी 18 साल की — रात के अंधेरे में बिना किसी को बताए घर से निकल गईं। माता-पिता ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क साधा, पर लड़कियों का कोई पता नहीं चला।

यह भी जरूर पढ़ें...

गहने और नकदी लेकर गई शहर की युवती

इसी दौरान सीकर शहर से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक 22 वर्षीय युवती अपने घर से नगदी और जेवरात समेटकर गायब हो गई। जब परिवार को इसकी भनक लगी, तब तक वह घर छोड़ चुकी थी। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी है, लेकिन अब तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।

बदलती सोच या भटकाव?

समाजशास्त्रियों के मुताबिक, लड़कियों में बढ़ती स्वतंत्रता की भावना, मोबाइल और सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव, और कुछ हद तक परिवारों में संवाद की कमी भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। कई बार लड़कियां बिना हालात को समझे या बिना भविष्य की सोच के जल्दबाजी में कदम उठा लेती हैं, जिससे खुद को और अपने परिवार को मुश्किल में डाल देती हैं।

पुलिस जुटी तलाश में

तीनों लड़कियों के मामलों में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मोबाइल कॉल डिटेल और सोशल मीडिया एक्टिविटी के जरिये सुराग तलाशे जा रहे हैं। साथ ही, लड़कियों के संपर्क में रहे लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

“समाज में लड़कियों के घर से भागने के बढ़ते मामले केवल पुलिस या कानून व्यवस्था का मसला नहीं हैं। यह कहीं न कहीं परिवारों के भीतर संवाद की कमी और बदलते सामाजिक परिवेश का भी नतीजा है। बच्चों के साथ खुलकर बात करने, उन्हें विश्वास देने और सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। जब घरों में माहौल भरोसे का होगा, तभी बेटियां सही फैसले ले पाएंगी।”डॉ. सीमा चौधरी, समाजशास्त्री

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -
Follow:
राजस्थान की सभी खबरें अब आपको मिलेगी 89.6 एफएम सीकर की वेबसाइट https://fmsikar.in/ पर। जुड़े रहिए हमारे साथ और पाइए राजस्थान की पल-पल अपडेट और सटीक खबरें।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in