Rail Roko Andolan Rajasthan: नीट परीक्षा धांधली (NEET Paper Leak) को लेकर राजस्थान युवा कांग्रेस रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) ने शुरू कर दिया है। ट्रेन रोकने पहुंचे युवा कांग्रेस सीकर जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़ व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
गुरुवार को नीट परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। जयपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जयपुर में प्रदर्शन के कारण गांधी नगर रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह 10.48 बजे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंचे। पुलिस ने सभी को प्लेटफॉर्म पर ही रोक दिया। इसके बाद सभी वही धरने पर बैठ गए करीब 11 बजे पुलिस ने सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकुल खीचड़ ने बताया कि कांग्रेसियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया। 24 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य का सवाल है, सरकार के प्रति इस मामले से केंद्र सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हुआ है।
देश की सरकार को जवाब देना चाहिए। यूथ कांग्रेस मांग करता है की धर्मेंद्र प्रधान को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए। जब तक यह नीट परीक्षा रद्द नहीं हो जाती, तब तक यूथ कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन करती रहेगी।