Ad image
सीकर का मौसम

Rajasthan Weather Update: आज कैसा रहेगा सीकर सहित अन्य जिलों का मौसम, जानिए IMD का अपडेट

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई है। अगस्त के अंतिम सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में जमकर बारिश हुई। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट तक जारी किया।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार जमकर बारिश हुई है। अगस्त के अंतिम सप्ताह के प्रारंभिक दिनों में जमकर बारिश हुई। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट तक जारी किया।

गुरुवार को मौसम विभाग ने बरसात को लेकर अपडेट जारी किया है। आज का मौसम राजस्थान के लिए सुकून भरा रहने वाला है। जयपुर में अगले चार दिनों तक बारिश नहीं होगी। यहां पर बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। मगर चार दिनों तक राहत मिलने वाली है।

सीकर सहित अन्य जिलों में बारिश होगी या नहीं?

सीकर सहित अन्य जिलों की बात करें तो मौसम सुहाना रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से एक मैप जारी किया गया है। जो हरे रंग में दिख रहा है। इस मैप के अनुसार गुरुवार 29 अगस्त को सीकर सहित राजस्थान के अन्य जिलों में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। आज कहीं पर भी बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है।

यह भी जरूर पढ़ें...

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंचता दिख रहा है। इस हिसाब से राजस्थान में अगले दो-तीन दिन यानी 31 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां कमजोर हो सकती हैं। इस कारण आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। इस कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

जयपुर में बढ़ा तापमान

राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। दिन के तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। ये बारिश कम होने के कारण हो रहा है।

ये भी पढ़िए- Accident In Sikar: फिर सीकर में दर्दनाक हादसा, कार के ऊपर चढ़ा ट्रक, 4 की मौत

हमें फॉलो करें
TAGGED:
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: contact@fmsikar.in