Sikar News: राजस्थान की सरकार पेपर लीक माफिया (Paper Leak) पर सख्त है। आज सीकर में पेपर लीक मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर बुलडोजर (Bulldozer Action In Sikar) चलाया गया। यूनिक भांभू ने अपने भाई को पेपर लीक करके एसआई बनाया था।
राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक (Sub Inspector 2021 Paper Leak) के आरोपी यूनिक भांभू के घर पर पुलिस और चुरू नगर परिषद की टीम सोमवार को पहुंची। इसके बाद भारी पुलिस की मौजूदगी में पुलिस ने एसआई पेपर लीक के फरार आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया।
गैर नियमानुसार बना है भांभू का घर
चूरू नगर परिषद के जेईएन रवि राहगवानी ने मीडिया को जानकारी दी है कि चुरू के पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में यूनिक भाम्भू उर्फ पंकज भांभू का मकान है। इस मकान को नगर परिषद ने अवैध और गैर नियमानुसार बताया है। इसलिए भी उसके मकान को तोड़ा गया।
वन विभाग में काम करता था भांभू
जान लें, यूनिक भांभू वन विभाग में कार्यरत था और उसने अपने भाई को पेपर लीक कर SI बनाया था। इतना ही नहीं भांभू लंबे समय से एसओजी के रडार पर है। मगर वो पुलिस या अन्य टीम के हत्थे नहीं चढ़ रहा है। खुद को बचाने के लिए वो लंबे समय से फरार चल रहा है।
भांभू के पेपर लीक नेटवर्क का खुलासा
यूनिक भांभू को पकड़ने के लिए एसओजी ने इनाम की घोषणा भी कर रखी है। फिर भी वो पकड़ में नहीं आ रहा है। बता दें, एसओजी की एंटी चीटिंग सेल ने 10 से ज्यादा भर्तियों में पेपर लीक के तार जोड़ते हुए 100 से ज्यादा लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है। इन्हीं लोगों से पूछताछ में पेपर माफिया यूनिक उर्फ पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा हुआ था।
लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है
यूनिक भांभू एकदम लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है। इसकी लाइफस्टाइल को लेकर शक हुआ था। बाद में पता चला कि पेपर लीक करके आलीशान लाइफ जीता है। साल 2021 में जेई और एसआई पेपर लीक मामले में इसका नाम सामने आया था।