Sikar Rain Alert: राजस्थान में आज का मौसम (Rajasthan Weather Today) कैसा रहने वाला है। इसको लेकर मौसम केंद्र जयपुर (IMD) की ओर से बुलेटिन जारी किया गया है। राजस्थान के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (Rain Yellow Alert) जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से बुधवार को मौसम को लेकर अपडेट आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई है। साथ ही राज्य के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
सीकर सहित इन जिलों में बारिश का Yellow Alert
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, नागौर, सीकर, झुंझुनू, पाली और जोधपुर में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आज इन जिलों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। इसलिए लोगों को अलर्ट किया गया है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं। साथ ही हल्की मध्यम बारिश की भी संभावना है।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से गुजर रही
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से 10 जुलाई को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इसी वजह से सीकर सहित कई जिलों में मौसम परिवर्तन हो सकता है।
ये दो दिन बारिश हो सकती है कम
मौसम विभाग ने बताया है कि 11 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर जाने से भारी बारिश में कमी देखने को मिल सकती है। 12-13 जुलाई के दौरान केवल कुछेक स्थानों पर ही मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इस कारण अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रह सकता है।