Laddoo Gopal-घर में मंदिर का स्थान काफी विशेष और पवित्र होता है। मंदिर किस जगह होना चाहिए और मंदिर में कौन कौन सी मूर्तियों को कितनी संख्या में रखा जाना चाहिए, इसका संबंध ज्योतिष से जुड़ा होता है। इसलिए आप को इन कुछ नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। लड्डू गोपाल श्री कृष्ण भगवान का बाल स्वरूप होता है। बहुत सारे लोग घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए लड्डू गोपाल की मूर्ति की स्थापना करते हैं। कुछ लोगों के पास लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां होती है। उन्हें हमेशा यह दुविधा रहती है की क्या घर में दो लड्डू गोपाल रखे जा सकते हैं। तो आइए जान लेते हैं इस बात का जवाब।
क्या घर में दो लड्डू गोपाल को रखा जा सकता है?
लड्डू गोपाल की पूजा लोग एक बच्चे के रूप में करते हैं। अगर एक बार आप लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में रख लेते हैं तो फिर आप को पूरी श्रद्धा और नियमों का पालन करते हुए उनकी सेवा करनी होगी। अगर आपके घर में लड्डू गोपाल की दो मूर्ति हैं और आप इस दुविधा में हैं की आप घर में लड्डू गोपाल की दो मूर्तियां रख सकते हैं की नहीं तो ज्योतिषियों के अनुसार आप घर में दो लड्डू गोपाल रख सकते हैं। लेकिन इस स्थिति में आप को एक मूर्ति की पूजा श्री कृष्ण के बाल स्वरूप के रूप में करनी होगी और दूसरी मूर्ति की पूजा बलराम के बाल स्वरूप में करनी होगी।
Also Read – Laddu Gopal-लड्डू गोपाल को भोग लगाने से जुड़ी इन बातों को जरूर जान लें
यह भी जरूर पढ़ें...
इन नियमों का भी जरूर करें पालन
- अगर आप दो अलग अलग मूर्ति घर में रख रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें की उनकी सेवा भी अलग अलग ढंग से ही करें।
- दोनो को अलग अलग स्नान कराएं और भोग भी अलग अलग लगाएं।
- दोनों को अलग अलग तरह के वस्त्र पहनाएं ताकि आप को पता लग सके की कौन सा स्वरूप किस भगवान का है।
- दोनों मूर्तियों की सेवा में किसी तरह का भेद भाव न करें और श्रद्धा से पूजा करें।