Janmashtami Celebration In Rajasthan: कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मन्दिर भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाने की खास तैयारी हुई है। 51 किलो का केक श्री कृष्ण के लिए बनाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कान्हा के जन्मोत्सव पर श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल की ओर 51 किलो मावे का केक काटा बनाया गया है। इस केक को आज रात 12 बजे काटा जाएगा। भगवान कृष्ण के बर्थडे को मनाने की पूरी जोर शोर से तैयारी चल रही है। आज सुबह से ही मंदिर में जमकर भीड़ देखने को मिल रही है।
श्री सांवलियाजी सेठ मंदिर में 51 किलो का केक कटेगा
कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री सांवलियाजी सेठ में कान्हा के भक्तों के लिए खास व्यवस्था हुए हैं। सुरक्षा के साथ विशेष सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान जन्माष्टमी पर कृष्ण लीलाओं पर आधारित एक दर्शन जगहों पर झांकिया बनाई गई हैं। साथ ही कान्हा के जन्मोत्सव पर श्री सांवलियाजी सेठ के गर्भ गृह में श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल की ओर से बनाए गए 51 किलो मावा का केक काटा जाएगा। इस दौरान जन्मोत्सव पर रात 12 बजे आतिशबाजी भी होगी।
श्री सांवलियाजी सेठ मंदिर की खास सजावट
आज मन्दिर परिसर में विशेष साज सज्जा की गई हैं। इस कारण मंदिर की सुंदरता और भी बढ़ गई है। वाकई मंदिर को देखते बन रहा है। मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि रात में मंदिर को देखते ही बनेगा। इस बार खास तरीके से मंदिर को सजाया गया है। ये लाइटों में अलग चमक के साथ दिखेगा।
श्री सांवलियाजी सेठ को बिजनेस पार्टनर बनाते हैं भक्त
सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सावलिया सेठ का मंदिर बेहद फेमस है। यहां पर दर्शन करने के लिए दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती लाखों में है। कहा जाता है कि यही एक मंदिर है जहां पर लोग भगवान को अपना बिजनेस पार्टनर बनाते हैं। भक्तों का मानना है कि उन्हें बिजनेस पार्टनर बनाने से व्यापार में मुनाफा होता है। साथ ही आर्थिक तरक्की होती है।