Prasad On Shivling-शिवलिंग पर बहुत सारे लोग दूध और जल चढ़ाने के साथ साथ प्रसाद के रूप में भी बहुत सारी चीजें चढ़ाते हैं। यहां चढ़ाने वाले प्रसाद को पुजारी जी दूसरे लोगों में बांट देते हैं या फिर भक्त जन खुद ही चढ़ाए हुए प्रसाद का सेवन कर लेते हैं। लेकिन क्या आप को पता है की शिवलिंग पर चढ़ाने वाले प्रसाद के बारे में भी कई मान्यताएं हैं। कई लोग घर पर भी शिवलिंग ला कर उन्हें प्रसाद चढ़ाते हैं। तो आइए जानते हैं पूजा करने के बाद उस प्रसाद का आप को सेवन करना चाहिए या फिर नहीं
पौराणिक कथा
जब आप किसी देवी देवता की पूजा करते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं तो बाद में उस भोग को प्रसाद के रूप में खाया जाता है लेकिन शिवजी भगवान को लगाया जाने वाला भोग प्रसाद के रूप में नहीं खाना चाहिए। इसके पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है।
ऐसा माना जाता है की भगवान शिव के मुंह से चंदेश्वर नाम का गण प्रकट हुआ जिसे भूत प्रेतों में प्रधान माना जाता है। ऐसा माना जाता है की शिवजी या शिवलिंग पर जो प्रसाद चढ़ाया जाता है वह चंदेश्वर का होता है। ऐसा कहा जाता है की अगर आपने शिवजी पर चढ़ाए प्रसाद को खा लिया तो भूत प्रेतों के भोजन को ही खा लिया। इसलिए आप को किसी भी हालत में यह प्रसाद खाने से बचना चाहिए।
Shivling-शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से मिलते हैं यह लाभ
यह चीजें शिवलिंग पर चढ़ाने से बचें
कुछ चीजों को आप को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए। इन चीजों में हल्दी और तुलसी शामिल होती हैं। आप को हमेशा शिवलिंग पर पीतल या चांदी के बर्तन में ही भोग लगाना चाहिए। कभी भी इस प्रसाद को नीचे धरती में नहीं रखना चाहिए।
ऐसा माना जाता है की अगर आप ने धातु से बने या पारद के शिवलिंग पर प्रसाद चढ़ाया है तो उसे आप बाद में खुद भी खा सकते हैं। अगर शिवजी की प्रतिमा पर भोग लगाया गया है तो उसे आप खुद खा सकते हैं। इसे खाना काफी शुभ माना जाता है।