Sai Baba-शिरडी वाले साईं बाबा की पूजा हर धर्म के लोग करते हैं और उन्हें धार्मिक दायरे से बाहर रखा जाता है। इनको गुरुवार का दिन समर्पित होता है। इनकी पूजा भी एक अवतारी पुरुष के तौर पर ही की जाती है। ऐसा कहा जाता है की जिस का कोई नहीं होता उसका साई होता है। जो साई बाबा को प्रसन्न कर लेते हैं उन्हें बाबा हर दुख कष्टों से दूर करने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी किसी तरह की चिंता और तकलीफ से घिरे हुए हैं तो साई बाबा को प्रसन्न करने के लिए उनकी इस आरती को गाएं और आप पर साई की असीम कृपा बनी रहेगी। आइए जानते हैं कौन सी है यह आरती।
साई बाबा की आरती और उनकी पूजा विधि
अगर आप साई बाबा को खुश करना चाहते हैं तो साई की यह आरती करनी शुरू कर दें। ॐ जय साई हरे, बाबा शिरडी साई हरे नाम की यह आरती आप को हर गुरुवार के दिन करनी चाहिए। आप को अपने घर में मंदिर में साई बाबा की एक प्रतिमा स्थापित कर लेनी चाहिए। पीले कपड़े पर ही साई बाबा की मूर्ति को रखें। पूजा के लिए आप को पीले फूलों और पीले हारों का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद धूप दिए से पूजा करके आरती गानी चाहिए। पूजा के बाद प्रसाद वितरित करें। फल या मिठाई को प्रसाद के रूप में बांटा जा सकता है। आप चाहें तो 9 गुरुवार के दिन व्रत करके साई बाबा को इन व्रतों को समर्पित करें। उधापन करते समय गरीब लोगों को खाना खिलाएं। आप को 5 गरीब लोगों को दान भी करना चाहिए। ऐसा करने से आपके व्रत स्वीकार माने जाते हैं और साई बाबा की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है। हर गुरुवार के दिन भी अगर आप चाहें तो कुछ दान पुण्य जरूर कर सकते हैं।