Laddu Gopal-बहुत सारे लोगों के घर में लड्डू गोपाल जी विराजमान होंगे। इनकी सेवा करने के सभी नियमों का आप को पालन करना चाहिए। इनकी सेवा करने से आप के घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है। जब भी आप श्री कृष्ण के किसी भी स्वरूप को घर में लाते हैं तो मन में यह प्रश्न अपने आप ही आता है की क्या राधा रानी को भी इनके साथ लाना चाहिए या फिर नहीं। आइए जान लेते हैं अगर घर में लड्डू गोपाल जी हैं तो राधा रानी को भी लाना चाहिए या फिर नहीं।
Laddoo Gopal-अगर घर में दो लड्डू गोपाल रखें तो क्या होगा?
क्या आप को राधा रानी को भी घर में लाना चाहिए?
राधा रानी श्री कृष्ण को पूरा करती हैं। राधा के बिना श्री कृष्ण अधूरे हैं। इसी प्रकार आप अगर घर में लड्डू गोपाल को लाए हैं और अब राधा रानी को लाने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं। आप को राधा रानी भी लानी चाहिए और पूरे मन और नियमों के साथ इनकी सेवा करनी चाहिए। ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण और श्री राधा दोनों की ही कृपा आप पर बनी रहती है और आप के घर में सुख समृद्धि और शांति आती है।
ऐसा माना जाता है की कृष्ण भगवान की पूजा तब ही पूरी होती है जब उनके साथ राधा रानी हों। अगर आप श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल के रूप में अपने घर में ला रहे हैं तो आप को राधा रानी के भी बाल स्वरूप को ही अपने घर में लाना चाहिए।
आप को हमेशा राधा रानी के साथ ही लड्डू गोपाल को रखना चाहिए और इनके बिना कृष्ण भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा माना जाता है की आप को लड्डू गोपाल की प्रतिमा के दाएं हाथ की ओर ही राधा रानी को स्थापित करना चाहिए।
अगर आप के घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) और राधा रानी दोनों हैं तो आप को पहले राधा रानी की ही सेवा करनी चाहिए और उसके बाद लड्डू गोपाल की सेवा करनी चाहिए।