Sunderkand Path-मंगलवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है और सुंदरकांड का पाठ भी हनुमान जी से ही जुड़ा हुआ है इसलिए मंगलवार का दिन ही सुंदरकांड का पाठ करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। अगर आप सच्चे मन से इस दिन हनुमान जी की उपासना करते हैं तो आप की कुंडली से कई ग्रहों के बुरे प्रभाव खत्म हो सकते हैं जैसे शनि ग्रह के बुरे प्रभाव। हालांकि सुंदरकांड का पाठ (Sunderkand Path) करते समय आप को काफी ध्यान रखना होता है और नियमों का पालन करना होता है नहीं तो आप को नुकसान भी पहुंच सकता है। लेकिन इन नियमों का पालन करने से आप को कई सारे लाभ मिल सकते हैं जैसे कर्ज से मुक्ति आदि। आइए जान लेते हैं इन नियमों के बारे में।
सुंदरकांड का पाठ करने के लिए वैसे तो आप कोई भी दिन चुन सकते हैं लेकिन शनिवार और मंगलवार को यह पाठ करना काफी शुभ माना जाता है और इसके लाभ भी अधिक मिलते हैं।
Hanuman Ji : हनुमान जी के ये नाम दूर करेंगे आपके जीवन के हर संकट
पाठ करने से पहले आप को अच्छे से स्नान करना है और साफ सुथरे कपड़े पहनने हैं। इस दिन सफेद कपड़े को ही धारण करें। इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर पूरे विधि विधान से इस पाठ को करें।
आप चाहें तो समूह में भी इस पाठ को किया जा सकता है। अगर आप इस पाठ को 11, 21, 31 और 41 दिनों के लिए करते हैं तो काफी शुभ माना जाता है।
अगर आप (Sunderkand Path) इस पाठ का और अधिक और संपूर्ण फल प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पाठ को सुबह सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही करें।
अगर आप इस पाठ को सकारात्मक विचारों और मन में एक विश्वास के साथ करते हैं तो आप के मन से भय दूर होता है और आप को अपने कार्य क्षेत्र में सफलता भी मिलती है। (Sunderkand Path) ऐसा करने से आप को कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
यह भी जरूर पढ़ें...
Shukravar Puja Vidhi: शुक्रवार को मां लक्ष्मी और संतोषी माता की पूजा से पाएं धन-समृद्धि और सुख-शांति
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert