Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Samajik Suraksha Pension Yojana) को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने साफ कर दिया है कि अब ये राशि 1000 हजार से बढ़ाकर दी जाएगी।
राजस्थान में 1150 रुपए मिलेगा पेंशन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 27 जून को झुंझुनूं (Bhajanlal Sharma in Jhunjunu) में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के खातों में डीबीटी करेंगे। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई।
1038.55 करोड़ रुपए ट्रांसफर
आज सीएम का झुंझुनूं में कार्यक्रम है। यहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल लाभार्थियों से संवाद भी करने के साथ-साथ बढ़े हुए राशि के साथ पेंशन ट्रांसफर करेंगे। 1038.55 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने हैं। इसके बाद पेंशन लाभार्थी अपने बैंक खातों से पैसों को निकाल पाएंगे।