Ad image
सीकर का मौसम

राजस्थान का मुन्ना भाई, जैसा पैसा वैसी सरकारी नौकरी देता था, जानिए कौन है ये- Rajasthan Paper Leak Case

- Advertisement -
सीकर का मौसम

Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक का मुद्दा देश भर में गरमाया है। हर जगह से मुन्ना भाई धरे जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान का हनुमान मीना (Hanuman Meena) पकड़ा गया है। ये सरकारी नौकरी दिलाने की दलाली करता था। इसका जुगाड़ और रेट कार्ड आपके होश उड़ा देंगे।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)

Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक का मुद्दा देश भर में गरमाया है। हर जगह से मुन्ना भाई धरे जा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान का हनुमान मीना (Hanuman Meena) पकड़ा गया है। ये सरकारी नौकरी दिलाने की दलाली करता था। इसका जुगाड़ और रेट कार्ड आपके होश उड़ा देंगे।

राजस्‍थान में खोली थी ‘सरकारी जॉब की दुकान’

‘सरकारी जॉब की दुकान’ ही कहेंगे, क्योंकि जिस तरह से ये रेट कार्ड के जरिए सरकारी नौकरी दिलाता था। उसके तौर तरीकों को देखकर तो यही लगता है। आपको सुनकर भी आश्चर्य होगा कि पिछले 5 साल में 100 लोगों को सरकारी जॉब भी दिलवा चुका है।

दो दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ हनुमान मीना

हनुमान मीना की दुकानदारी बढ़िया चल रही थी मगर पेपर लीक की लगातार घटनाओं ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया। इसके बाद धर पकड़, जांच पड़ताल चालू हुए। बताया जा रहा है कि हनुमान मीना दो दिन पहले राजस्‍थान एसओजी की पकड़ में आया है। अब इससे पूछताछ भी की जा रही है।

यह भी जरूर पढ़ें...

ये पढ़िए- राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, CM भजनलाल देने जा रहे ये तोहफा- Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana

50 हजार का ईनामी क्रिमिनल था हनुमान

पुलिस को इसकी तलाश लंबे समय से थी। इसलिए इसको लेकर 50 हजार के ईनाम की घोषणा भी की गई थी। जान लें, राजस्‍थान सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती पेपर लीक (Rajasthan SI Paper Leak) व डमी अभ्‍यर्थी प्रकरण में दो दिन पहले हनुमान मीना को अरेस्ट किया गया है।

राजस्थान में सरकारी नौकरी का रेट कार्ड

एससओजी की पूछताछ में हनुमान मीना ने बताया हर भर्ती की रेट तय थी। सरकारी विभाग में पोस्ट के हिसाब से पैसे लेता था और फिर उसी हिसाब से नौकरी मिल भी जाती थी।

  • बिजली विभाग में हेल्‍पर- 3 लाख रुपए
  • वन रक्षक व लैब असिस्‍टेंट-7 लाख रुपए
  • पवटवारी व ग्राम सेवक-9 लाख रुपए
  • सब इंस्‍पेक्‍टर-15 लाख

अशोक गहलोत सरकार में खूब चली दुकानदारी

जान लें, राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार के कायर्काल में इसने खूब पैसे छापे। आरोपी हनुमान मीना मूलरूप से राजस्‍थान के टोंक जिले के अलीगढ़ का रहने वाला है। साथ ही ये खुद भी राजस्‍थान विभाग में सरकारी कर्मचारी है।

हमें फॉलो करें
Share This Article
- Advertisement -
Ravi Kumar
News Editor (Consultant)
Follow:
राजनीति हो या मनोरंजन या लाइफस्टाइल हर मुद्दे पर बेबाक बोलता हूं और धारा प्रवाह लिखता हूं। हिंदी पत्रकारिता में करीब 8 वर्ष का अनुभव। डिजिटल जर्नलिज्म ने तेजी से बढ़ने का मौका दिया। FM Sikar के साथ बतौर Consultant NE जुड़ा हूं।
- Advertisement -

Latest News

Facebook

- Advertisement -
- Advertisement -

Contact Us

Ward No. 19, Raiji ka Kuwa, Near Palwas Road, Yojna Nagar, Kalwaria Kunj, Sikar, Rajasthan 332001

Email: [email protected]