Rajasthan Budget 2024: आज राजस्थान का बजट 2024-25 पेश किया गया। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं (Rajasthan Budget 2024 Big Announcements) की हैं। राज्य की जनता को स्कूटी, टैबलेट से लेकर तमाम चीजें मुफ्त में मिलने वाली हैं।
वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। बजट पेश के पहले से ही ये उम्मीद जताई जा रही थी कि इसमें राज्य के विकास को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की जाएंगी। वैसे ही हुआ भी है क्योंकि, दीया कुमारी ने बजट में राज्य के विकास के लिए कई नई योजनाओं, सड़क निर्माण से लेकर उद्योग आदि को लेकर घोषणा की।
साथ ही धार्मिक पर्यटन पर जोर दिया गया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस बार 5 हजार करोड़ रुपए का बजट भी पेश किया गया ताकि राज्य के पर्यटन व इससे संबंधि उद्योग को बढ़ावा मिले। इसके अलावा जनता के सीधे लाभ के लिए भी कई मुफ्त वाली योजनाओं को लेकर भी घोषणा की गई। इससे राज्य की जनता को सीधा लाभ मिलने वाला है।
राजस्थान के बजट में मुफ्त की योजनाओं की घोषणा
- दिव्यांगजनों को 2 हजार फ्री स्कूटी देने का ऐलान
- स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट और इंटरनेट
- 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का ऐलान
- घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर 5 के बजाय 10 हजार देने का ऐलान
- स्वतंत्रता सेनानियों को 50 की बजाय 60 हजार मासिक पेंशन का ऐलान
इस तरह से आज की घोषणाओं में ये पांच बड़ी घोषणाएं हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। सरकार ने अपने इस बजट में हर वर्ग का खास ख्याल रखते हुए इसे पेश किया है। एक मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि भजनलाल शर्मा की सरकार का पहला बजट राजस्थान के विकास को गति दे सकता है।