Diya Kumari: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान बजट 2025 (Rajasthan Budget 2025) पेश करने जा रही हैं। भजनलाल सरकार की मंत्री दीया कुमारी कितना पढ़ी-लिखी हैं और दीया कुमारी की संपत्ति (Diya Kumari Net worth) जानिए।
राजस्थान का बजट पेश होने जा रहा है। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश कर रही हैं। दीया कुमारी से उम्मीद की जा रही है कि वो महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं। बता दें, ये भजनलाल सरकार का दूसरा बजट है।
यह भी जरूर पढ़ें...
दीया कुमारी कितनी पढ़ी-लिखी (Diya Kumari Education)
दीया कुमारी की प्राथमिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली, जी.डी सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई से कीं। दीया कुमारी ने लंदन के चेल्सिया स्कूल ऑफ आर्ट्स से फाइन आर्ट्स में डिप्लोमा किया। जयपुर की एमिटी यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी में डॉक्टरेट (PhD) की डिग्री हासिल की है।
राजघराने परिवार से हैं दीया कुमारी (Diya Kumari Family)
दीया कुमारी राजस्थान के राजघराने से आती हैं। जयपुर की ‘राजकुमारी’ दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। इन्हें अभी भी राजकुमारी ही कहा जाता है। दीया कुमारी का पालन-पोषण उनकी दादी राजमाता गायत्री देवी ने किया है। ये उनकी देखरेख में पली-बढ़ी हैं।
दीया कुमारी की संपत्ति (Diya Kumari Net worth)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान दीया कुमारी ने शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी दी थी। डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास 75 हजार 600 रुपये नकद हैं। बैंक खातों में 1 करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रुपये जमा हैं। दीया कुमारी के पास 75 लाख 40 हजार 734 रुपये के आभूषण हैं। साथ ही ये भी जान लें कि उन पर किसी का कोई कर्ज नहीं है।
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






