Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

RBI Note Refund Rules: किन बैंकों में बदल सकते हैं कटे-फटे नोट, जानिए कटे-फटे नोटों को बदलने का नियम

RBI Note Refund Rules: हमारे भारत की जो मुद्रा है वह सिक्के एवं नोटों में दोनों में है। कागज के नोटों के अंदर प्रयोग किया जाने वाला कागज उच्चतम क्वालिटी का होता है परंतु फिर भी यह नोट कभी-कभी फट (Kate Fate Notes) जाता है।

Rupali kumawat
Written by: Rupali kumawat - Sub Editor
3 Min Read

RBI Note Refund Rules: हमारे भारत की जो मुद्रा है वह सिक्के एवं नोटों में दोनों में है। कागज के नोटों के अंदर प्रयोग किया जाने वाला कागज उच्चतम क्वालिटी का होता है परंतु फिर भी यह नोट कभी-कभी फट जाता है।

Advertisement

कटे फटे नोटों को चिपकाकर चोरी-छिपे चलाने की आवश्यकता नहीं। आपके पास भी कोई ऐसे नोट है जो गलती से कट फट गए हैं आप बैंक जाकर बदल सकते हैं।

तो इसकी चिंता आप छोड़िए क्योंकि आरबीआई ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने एक की प्रक्रिया के तहत इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया बताई है। एक बार में नोट बदलवाने की सीमा भी आरबीआई ने तय की है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

यहां ध्‍यान देने योग्‍य बात यह कि आप किसी कॉओपरेटिव बैंक, रीजनल बैंक और रूरल बैंक में नोट नहीं बदलवा सकते है। केवल राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के साथ प्राइवेट बैंकों में नोट बदलवाए जा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नोट ऐसे नोट किसी भी बैंक के अंदर जमा करा कर एक्सचेंज कराए जा सकते हैं इसलिए लिए जरुरी नहीं कि, आपका खाता भी उस बैंक मे हो।

Advertisement

आरबीआई ने बदलने योग्य नोटों के लिए अलग-अलग कैटेगरी फिक्स की है पर आज हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं वह है विकृत नोट मतलब जो नोट दो टुकड़ों में फट चुका हो। इन नोटों में वह नोट भी आते हैं जिसका एक हिस्सा खो गया हो। ऐसे में उसे नोट की वैल्यू कितनी मिलेगी यह डिपेंड करता है उसे नोट की कंडीशन पर।

ये भी पढ़िए- Home Loan EMI को लेकर आई बड़ी खबर, RBI ने होम लोन वालों के लिए लिया ये फैसला

Advertisement

भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके बारे में नियम बताए हैं।

यदि आपका नोट 50 रुपये से छोटा है,मतलब 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये या फिर उससे भी कम है तो आपको एक कंडीशन पर फुल वैल्यू मिलेगी।

Advertisement

दो या उससे ज्यादा हिस्सों में बंटे नोट का सबसे बड़ा हिस्सा 50 प्रतिशत या उससे बड़ा होना चाहिए। ऐसे में आपको उस नोट की पूरी वैल्यू के बराबर पैसा बैंक की तरफ से दिया जाएगा।

नोटों को मापने के लिए आरबीआई ने पूरे नियम बनाए हैं। उन्हीं के आधार पर निश्चित किया जाता है कि नोट का सबसे बड़ा हिस्सा कितने प्रतिशत का है।यदि बड़ा हिस्सा 50 प्रतिशत से भी कमका है तो उस नोट का क्लेम रिजेक्ट भी हो सकता है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Avatar photo
Sub Editor
Follow:
रुपाली कुमावत पिछले कई वर्षों से लेखन क्षेत्र में कार्यरत हैं। उनको हिंदी कविताएं, कहानियां लिखने के अलावा ब्रेकिंग, लेटेस्ट व ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी कवर करने में रुचि हैं। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BADM में M.Com किया हैं एवं पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी से family law में LL.M किया हैं। रुपाली कुमावत के लेख Focus her life, (राजस्थान पत्रिका), सीकर पत्रिका, https://foucs24news.com, खबर लाइव पटना जैसे मीडिया संस्थानों में छप चुके हैं। फिलहाल रुपाली कुमावत 89.6 एफएम सीकर में बतौर न्यूज कंटेंट राइटर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link