Rajendra Singh Gudha: राजस्थान का ये नेता इन दिनों सांपों के साथ हैं। यूजर्स इन्हें सांपों का खिलाड़ी कह रहे हैं। राजेंद्र गुढ़ा का ये वीडियो जमकर वायरल (Rajendra Singh Gudha Snake Viral Video) हो रहा है।
राजेंद्र गुढ़ा का ये वीडियो सामने आया है जिसमें वो काला सांप को गले में लटकाए हैं। वो उसको गले में लेकर घूम फिर रहे हैं। उनका ये वीडियो उनके समर्थक पसंद कर रहे हैं। साथ ही उस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोग डर भी रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
रराजेंद्र गुढ़ा सांप के साथ खेल भी रहे हैं। वो उसकी पूंछ को पकड़कर बंदरों को डरा भी रहे हैं। साथ ही कभी नीचे उतार रहे हैं तो कभी उसे पकड़कर गले में लटका देते हैं और कभी उसको हाथों में लपेट रहे हैं।
राजेंद्र गुढ़ा का सांप वाला वीडियो यहां क्लिक करके देखें (Rajendra Singh Gudha Snake Viral Video)
राजेंद्र गुढ़ा ने 15 अगस्त को ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। राजेंद्र गुढ़ा ने लिखा है, “सावन की पावन बेला में, जब श्री शिव शंकर की कृपा हो तो सब मंगलमय हो जाता है। आज मैंने एक सर्प को मुक्त कर उसकी आजादी को शिव जी के चरणों में समर्पित किया। जय भोलेनाथ!”
राजेंद्र गुढ़ा कौन हैं (Who Is Rajendra Singh Gudha)
राजस्थान में बागी नेताओं का नाम लेते ही राजेंद्र गुढ़ा भी याद आते हैं। राजस्थान की राजनीति में इनकी बढ़िया पकड़ है। मगर बेबाक बोल के कारण पार्टी में टिक नहीं पाते हैं। उनकी लाल डायरी ने राजनीतिक गलियारों में खूब हलचल मचाई थी। ये कांग्रेस के दिग्गज नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में से एक थे। मगर अब बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ गए हैं।
राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। वे भाजपा के भी सदस्य रहे हैं। राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं। इस प्रकार से राजेंद्र गुढ़ा का राजनीतिक सफर लगभर हर पार्टी के साथ रहा है।
राजेंद्र गुढ़ा के वीडियो पर कई प्रकार के कमेंट्स पढ़ने को मिल रहे हैं। कोई “काला नाग” लिख रहा है तो कोई “लाल डायरी” के बारे में पूछ रहा है। साथ ही कईयों ने उनको शुभकामनाएं भी भेजी हैं।