Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Kisan Andolan: किसान आंदोलन के बीच MSP को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, अब इस कीमत से कम में नहीं बिकेगा दूध

Kisan Andolan, MSP on Milk: दिल्‍ली की सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान के किसानों ने डेरा डाल रखा हैं और एमएसपी (MSP) कानून समेत विभन्न मांगों को लेकर आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे हैं। इसी बीच हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने एमएसपी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राज्‍य सरकार ने दूध पर एमएसपी (MSP On Milk in Himachal) तय कर दी है। ऐसे में राज्‍य के पशुपालकों के लिए यह अच्‍छी खबर है।

Gullak Sharma
Written by: Gullak Sharma - Sub Editor
4 Min Read

Kisan Andolan, MSP on Milk: दिल्‍ली की सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान के किसानों ने डेरा डाल रखा हैं और एमएसपी (MSP) कानून समेत विभन्न मांगों को लेकर आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे हैं। इसी बीच हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने एमएसपी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राज्‍य सरकार ने दूध पर एमएसपी (MSP On Milk in Himachal) तय कर दी है। ऐसे में राज्‍य के पशुपालकों के लिए यह अच्‍छी खबर है।

Advertisement

बता दें कि 17 फरवरी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बजट पेश किया। बजट के दौरान msp से संबंधित ऐतिहासिक फैसला लिया गया। इस समय जब उत्तर भारत बेल्ट के अधिकांश राज्यों के किसान msp के लिए आंदोलन कर रहे हैं, इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दूध पर msp की घोषणा काफी सुर्खियां बटोर रही है।

मुख्यमंत्री ने गाय व भैंस के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिए जाने की घोषणा की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बजट भाषण के अनुसार यह भारतवर्ष तथा हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि दुग्ध उत्पादन पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया गया हो। ऐसा करने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना है।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

दूध पर कितनी एमएसपी हुई तय (MSP Price on Milk in Himachal Pradesh)

बता दें कि राज्‍य सरकार ने गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपए प्रति लीटर से ₹45 प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, भैंस के दूध पर 38 रुपए प्रति लीटर से 55 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। यह एमएसपी प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 अर्थात वित्त वर्ष 2024-25 के प्रारंभ से लागू होगी।

Advertisement

प्रदेश के बजट 2024 -25 में कृषि क्षेत्र के लिए 582 करोड रुपए तथा बागवानी क्षेत्र के लिए 300 करोड रुपए की राशि प्रस्तावित की गई है।

दुग्ध उत्पादन पर एमएसपी देते हुए यह भी सुनिश्चित किया गया कि यदि बाहरी बाजार में एमएसपी से अधिक अच्छे भाव में बिक्री हो तो दुग्ध उत्पादक खुले बाजार में भी दूध बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।

Advertisement

बजट भाषण के अनुसार एमएसपी की राशि दुग्ध की गुणवत्ता के अनुसार दूध उत्पादको को दी जाएगी, जिससे डेयरी उद्योग की गुणवत्ता में सुधार तथा सुदृढ़ीकरण होगा। डेयरी उत्पादन प्राथमिक क्षेत्र की आर्थिक क्रिया है, जिसमें प्रदेश के सबसे अधिक जनसंख्या कार्यरत है। इस प्रकार के फैसले से सरकार का लक्ष्य दुग्ध उत्पादन पर बाजार हलचल से दूध के भाव की रक्षा करना तथा आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

एमएसपी से लाभ तथा आगे की राह

Advertisement
  • पशुपालन उद्योग में वृद्धि होगी तथा इससे प्राप्त डेयरी उत्पादन का सुदृढ़ीकरण होगा।
  • पशुपालन से अधिक मात्रा में गोबर का उत्पादन होगा, जिसकी खाद से जैविक कृषि को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • जैविक उर्वरकों से उत्पादित कृषि उत्पाद को सरकार द्वारा सर्टिफिकेट देकर खरीद की जाएगी।
  • कृषि व बागवानी जैविक उर्वरकों के साथ होगी, जिससे 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित हिमाचल प्रदेश बनाया जाएगा।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Sub Editor
गुल्लक शर्मा शेखावाटी यूनिवर्सिटी से BSc में ग्रेजुएट किया हैं और वर्तमान में Civil Service की तैयारी कर रही हैं। उनको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में साक्षात्कार देने का अनुभव प्राप्त हैं। Civil Service की तैयारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय संबंध, पॉलिटी, करंट में चर्चित मुद्दों के कॉन्सेप्ट का गहराई से अध्ययन किया है। गुल्लक शर्मा को सरकारी योजनाएं, पाॅलिटी, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर लिखने का अनुभव हैं। वर्तमान में 89.6 एफएम सीकर में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व पॉलिटिकल न्यूज का जिम्मा संभाल रही हैं।
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link