Rajasthan Current Affairs 2024: हाल ही में 8 मार्च को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ। इस आयोजन को मुख्यमंत्री भजनलाल ने OTS से वर्चुअली संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा महिला सशक्तिकरण के विषय में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
महिलाओं के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में महिलाओं को संबोधित करते हुए महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को कई सौगातें दी जो निम्न प्रकार है-
-महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण राशि के चेक वितरित किए गए।
-महिला निधि मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई।
-राजीविका के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 100 करोड रुपए का ऋण वितरित किया गया।
-कोटा, जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में कॉलेज स्तरीय बालिका छात्रावासों का लोकार्पण किया गया।
-कालीबाई भील मेधावी छात्रा एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजनाओं के तहत स्कूटी वितरण तथा स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
-प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।
-MAA वाउचर योजना का शुभारंभ किया गया।
-MAA कार्ड योजना के तहत कार्ड वितरित किए गए।
-महिला सुरक्षा के लिए डायल 112 तथा 1090 सेवा के तहत नए वाहनो का लोकार्पण किया गया।
-पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया।
-प्रदूषण नियंत्रण मंडल की कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारियों तथा विधि अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
-जोधपुर में दो तथा सीकर में एक मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह का लोकार्पण।
-फलोदी, भिवाड़ी एवं आमेर में वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण।
-पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को फ्लैट आवंटन पत्र वितरित किए गए।
-40 नई 108 एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया।
यह भी जरूर पढ़ें...
Want a Website like this?
Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert






