Ad image
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar

Mobile Ban In Rajasthan School: शिक्षामंत्री का आदेश, राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल बैन, पूजा-पाठ, नमाज को लेकर कही ये बात

Mobile Ban In Rajasthan School: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के लेकर कड़े नियम बनाने को लेकर बयान दिया है। राजस्थान के स्कूल में मोबाइल बैन होने से लेकर पूजा-पाठ और नमाज पढ़ने को लेकर शिक्षामंत्री ने कठोर कदम उठाए हैं।

Ravi Kumar
Written by: Ravi Kumar - News Editor (Consultant)
2 Min Read

Mobile Ban In Rajasthan School: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के लेकर कड़े नियम बनाने को लेकर बयान दिया है। इससे राजस्थान की टीचरों के होश उड़ गए हैं। राजस्थान के स्कूल में मोबाइल बैन होने से लेकर पूजा-पाठ और नमाज पढ़ने को लेकर शिक्षामंत्री ने कठोर कदम उठाए हैं। इस फैसले से शिक्षकों की मुसीबत बढ़ सकती है। साथ ही शिक्षक इस फैसले से नाखुश हो सकते हैं।

Advertisement

शिक्षक फोन पर ना जाने क्या-क्या देखते हैं- शिक्षामंत्री

शिक्षामंत्री ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। हम इसको लेकर फैसला लेंगे। क्योंकि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। मोबाइल फोन लेकर ना जाना शिक्षकों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। इतना ही नहीं मदन दिलावर अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को लेकर भी सख्त नजर आए।

आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर भूलवश कोई शिक्षक मोबाइल लेकर आ जाता है तो उसका फोन प्रधानाध्यापक के पास बंद करके रखा जाएगा। अगर घर से इमरजेंसी फोन करना है तो परिजन प्रिंसिपल के फोन पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान शिक्षामंत्री ने फोन को लेकर और भी कई बातें कीं। उनका मानना है कि इससे शिक्षक फोकस के साथ बच्चों को पढ़ा पाएंगे।

यह भी जरूर पढ़ें...

Advertisement

नमाज-पूजा को लेकर कही ये बात

शिक्षा मंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि सभी विद्यालय में वातावरण ठीक करने के लिए हमने कोशिश की है। कोई भी अध्यापक स्कूल के समय में बालाजी की पूजा करने के नाम पर या नमाज पढ़ने के नाम पर स्कूल छोड़कर नहीं जा सकता है। अगर वो ऐसा करता है तो कार्रवाई हो सकती है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
°C | °F
📍 Detect Location
Loading weather...
Powered By FM Sikar
🏠 Home 📢 Breaking News
📢 Breaking News:
News in Image Share Link