Mobile Ban In Rajasthan School: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के लेकर कड़े नियम बनाने को लेकर बयान दिया है। इससे राजस्थान की टीचरों के होश उड़ गए हैं। राजस्थान के स्कूल में मोबाइल बैन होने से लेकर पूजा-पाठ और नमाज पढ़ने को लेकर शिक्षामंत्री ने कठोर कदम उठाए हैं। इस फैसले से शिक्षकों की मुसीबत बढ़ सकती है। साथ ही शिक्षक इस फैसले से नाखुश हो सकते हैं।
शिक्षक फोन पर ना जाने क्या-क्या देखते हैं- शिक्षामंत्री
शिक्षामंत्री ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। हम इसको लेकर फैसला लेंगे। क्योंकि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। मोबाइल फोन लेकर ना जाना शिक्षकों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। इतना ही नहीं मदन दिलावर अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को लेकर भी सख्त नजर आए।
आगे उन्होंने ये भी कहा कि अगर भूलवश कोई शिक्षक मोबाइल लेकर आ जाता है तो उसका फोन प्रधानाध्यापक के पास बंद करके रखा जाएगा। अगर घर से इमरजेंसी फोन करना है तो परिजन प्रिंसिपल के फोन पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान शिक्षामंत्री ने फोन को लेकर और भी कई बातें कीं। उनका मानना है कि इससे शिक्षक फोकस के साथ बच्चों को पढ़ा पाएंगे।
यह भी जरूर पढ़ें...
सीकर में तीन घंटे नहीं आएगी बिजली, इन 10 इलाकों में रहेगी कटौती, जानें समय- Power Cut in Sikar Today
नमाज-पूजा को लेकर कही ये बात
शिक्षा मंत्री ने इस दौरान ये भी कहा कि सभी विद्यालय में वातावरण ठीक करने के लिए हमने कोशिश की है। कोई भी अध्यापक स्कूल के समय में बालाजी की पूजा करने के नाम पर या नमाज पढ़ने के नाम पर स्कूल छोड़कर नहीं जा सकता है। अगर वो ऐसा करता है तो कार्रवाई हो सकती है।